- ऋषिकेश त्रिवेणी घाट गंगा में नहाते हुए डूबते तीन युवको में से दो को सकुशल बचाया गया व एक युवक डूब गयादेहरादून/ऋषिकेश 4 अप्रैल, चौकी त्रिवेणी घाट को सूचना मिली कि त्रिवेणी घाट स्थित नाव घाट पर कुछ लड़के नहाते हुए डूब रहे हैं। जिस पर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट द्वारा उच्च अधिकारी गणों को सूचना दी गई व जल पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भी मय हमराह कर्मचारी गणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां जल पुलिस के गोताखोरों की सहायता से डूबने वाले दो लड़कों आयुष पुत्र श्री प्रहलाद निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश उम्र 12 वर्ष और संदीप सिंह पुत्र श्री सूरत सिंह निवासी गली नंबर 5 चंदेश्वर नगर दयानंद मार्ग ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष को सकुशल बचा लिया गया लेकिन एक अन्य एक लड़का अनिल पुत्र आलम सिंह निवासी गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी।
एसडीआरएफ के गोताखोरों से संपर्क कर उनको मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे के अंदर डूबे हुए युवक के शव को बरामद कर लिया। पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है।