21.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

देहरादून में पिस्तौल दिखा कर बाईक लूटने वाले दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार, एक फरार

  • पिस्टल दिखाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त देशी पिस्टल एंव लूटी गयी अपाचे मोटर साइकिल की बरामद।

देहरादून 19 अगस्त, बीती 10 अगस्त को शिकायतकर्ता राकेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी राघव विहरा प्रेमनगर देहरादून उतराखण्ड द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि शिकायतकर्ता का भाई राजेश जब 7 अगस्त को रात्रि 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका तथा उसकी मोटर साइकिल नंबर UK07FF-7202 अपाचे ले गये इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई।  8 अगस्त को शिकायतकर्ता का भाई राजेश ने थाने पर आकर बताया कि वह अपनी मोटर साइकिल से 7 अगस्त को रात्रि 10.30 बजे मै अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पिस्टल दिखाकर उसकी मोटर साइकिल नंबर UK07FF.7202 अपाचे को लूट लिया, जिस पर मुकदमा उपरोक्त को तत्काल धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात की वृद्धि कर विवचेना प्रारम्भ की गई

डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर  द्वारा उक्त घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया एंव एसपी सिटी एंव सीओ प्रेमनगर देहरादून को टीमे बनाकर क्षेत्र में हुई लूट के अनावरण के निर्देश दिये गये जिनके अनुपालन में थाना प्रेममनगर पर घटना के अनावरण हेतु अलग अलग 4 टीमें बनाई गई। घटनास्तल से आने जाने वाले सभी मुख्य मुख्य मार्गो से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे प्रकाश मे आया कि वादी की मोटर साइकिल अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गाव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम द्वारा शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया, जिससे कई लाभप्रद सूचनाये संकलित कर उच्चाधिकारीगणों का मार्ग दर्शन लेकर शिमला पांवटा साईब जाने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज का संकलन किया गया जिससे संदिग्ध व्यक्तियो का पांवटा साहिब हिमांचल प्रदेश की ओर जाना प्रकाश में आया। पांवटा साहिब के सभी आने जाने वाले सभी 20 मुख्य मार्गो के 200 सीसीटीवी संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया जिसे लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धो का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब ,हरियाणा उतरप्रदेश तक पहुंची, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 2 हज़ार सीसीटीवी कैमरो का फुटेज का अवलोकन किया जिससे पुलिस को घटना में शामिल अभियुक्तो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणाम स्वरुप पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी की धौलास क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त दोबारा देहरादून की ओर आये है। जो सम्भवतः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू निवासी मौहल्ला खारखाना गली ग्रेवाल कालोनी मकान नम्बर 37 थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा उम्र 25 वर्ष और शिव कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत कुमार निवासी खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली पुलिस चौकी बस स्टैण्ड जिला सिरसा हरियाणा उम्र 23 वर्ष को धोलास क्षेत्र से लूटी गयी अपाचे मोटर साइकिल नंबर UK07FF.7202 के साथ फुलसैनी चौक से धौलास को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किय़ा गया अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी पिस्टल बरामद हुई। अभियुक्तों को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू निवासी मौहल्ला खारखाना गली ग्रेवाल कालोनी मकान नम्बर 37 थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा उम्र 25 वर्ष और शिव कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत कुमार निवासी खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली पुलिस चौकी बस स्टैण्ड जिला सिरसा हरियाणा उम्र 23 वर्ष।

नाम व पता फरार अभियुक्त :- अमरजीत उर्फ गूरी निवासी ग्राम खैरपुर जिला सिरसा हरियाणा।

अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि हम पहले माह जुलाई में प्रेमनगर में आये थे हमने हरजिन्द्र पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी प्रेमनगर विंग नम्बर 1 में कमरा लिया था तभी से हम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बीच में हम वापस सिरसा चले गये थे 4 अगस्त को हम फिर से प्रेमनगर वापस आये मकान मालिक ने हमसे आईडी आधार कार्ड वैरफिकेशन करने के लिए बताया तो हमने उसे अपनी आधार कार्ड की आईडी नही दी 7 अगस्त को हम मकान मालिक को बिना बताये शाम के समय मकान से निकल गये और क्षेत्र में रैकी करते रहे परन्तु हम किसी घटना को अंजाम देने में सफल नही हो पाये फिर हमने रात्री 10.15 बजे एक अपाचे बाईक सवार को रोका उसकी पीठ पर पिस्टल लगाई उसने हमे बाईक दे दी ,बाईक लेकर हम तीनों व्यक्ति परवल होते हुये धर्मावाला की ओर चले गये धर्मावाला पर पुलिस चैकिंग चल रही थी इस लिए हम दर्रारेट सहारनपुर में जाकर पांवटा साहिब चले गये । फिर रात को हमने पांवटा साहिब एक होटल में रुके अगले दिन हम फिर चण्डीगढ मोहाली होते हुये पजांब चले गये। मोटर साइकिल को हमने अपने किसी परिचित के यहा छुपा दिया था और उसका नम्बर प्लेट भी चैंज कर दी थी आज फिर हम देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे परन्तु आज हमे पुलिस ने पकड़ लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :-

1.लूटी गई मोटर साइकिल अपाचे नम्बर UK07FF-7202
2.एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस
3.दो अदद नम्बर प्लेट नम्बर RJ14GJ8901

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

नोट :- घटना का ख़ुलासा करने वाली पुलिस टीम को शिकायतकर्ता डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर  द्वारा 10 हज़ार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- पीडी भट्ट एसएचओ थाना प्रेमनगर, एसआई दीपक मैठाणी चौकी इंचार्ज झाझरा, एसआई संजय रावत, एसआई जगमोहन सिंह राणा , एएसआई दीपक रावत, हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह थाना प्रेमनगर, कॉन्स्टेबल चालक जीएस सैनी सभी थाना प्रेमनगर, कॉन्स्टेबल किरण कुमार एसओजी देहरादून (सर्विलांस), कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिंह रावत (एसओजी ), कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार टम्टा थाना डोईवाला।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त-                मुकदमा अपराध संख्या

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!