देहरादून, थाना पटेलनगर पर युवती ऋतु शर्मा पुत्री प्रवीन शर्मा निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसन्तविहार जनपद देहरादून ने सूचना दी कि 26 दिसम्बर शाम को जब वह शिमला बाईपास से अपने घर सीमाद्वार पैदल जा रही थी तो दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने शिमला बाईपास चौक के पास पीछे से आकर उसका बैग छीनकर भाग गये। जिसकी सूचना पर थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी इन्वेस्टिगेशन एसआई मनोज भट्ट द्वारा की जा रही है।
पुलिस टीम ने मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी डा योगेन्द्र सिंह रावत ने हेतु कडे निर्देश देते हुये एसपी सिटी श्रीमती श्वेता चौबे व पुलिस सीओ सदर अनुज कुमार को निर्देश दिए गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्ग दर्शन में प्रभारी पटेलनगर द्वारा एसआई प्रमोद खुगशाल चौकी आईएसबीटी के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी, जिस पर दिनांक 30 दिसम्बर को पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग के दौरान अभियुक्त मनीष व उसके साथी अभिषेक रावत 20 वर्ष को घटना मे प्रयुक्त स्कूटी व युवती से लूटा गया सारा सामान व नाजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार कर सामान की बरामद कर लिया गया। अभियुक्त मनीष पूर्व मे भी लूट के अभियोग मे भी जेल जा चुका है ।दूसरा अभियुक्त अभिषेक रावत 20 वर्ष पुत्र स्व जसपाल सिंह रावत निवासी लवली मार्केट भूडगाँव पण्डितवाडी, थाना प्रेमनगर, देहरादून को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।