देहरादून 18 मार्च, बुद्धवार की देर रात्रि थाना नेहरुकोलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि 3 लड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे,जो कि मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा कर घायल अवस्था में पड़े हैं।सूचना प्राप्त होने पर पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर तीन व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया। उपचार के दौरान दून अस्पताल में भर्ती घायलों में से 2 को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया, एक अन्य एक गंभीर रूप से घायल का उपचार चल रहा है, मृतकों के परिजनों को अवगत करा दिया गया है तथा पंचायत नामा/ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक युवक मजदूरी का कार्य करते थे। मृतकों के नाम पता इस प्रकार हैं नीतीश पुत्र भुवनेश्वर कुमार, उम्र 20 वर्ष एवं प्रदीप पुत्र सिकंदर उम्र 20 वर्ष तथा घायल का नाम देव कुमार पुत्र अबूलाल निवासी बिहार उम्र 22 वर्ष है और तीनो बिहार निवासी ग्राम कुटी करिया पोस्ट ऑफिस- केसरा, जिला अररिया के रहने थे।