- एसओजी तथा थाना विकासनगर की संयुक्त टीम द्वारा इन्कम टैक्स का फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर दबोचा
- फर्जी ज्वाइंट कमिश्नर बनकर सरकारी अधिकारियों को कॉल कर जमीन सम्बंधी दस्तावेज मांगने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
देहरादून 21 जुलाई, राजस्व उपनिरीक्षक डिम्पल तहसील विकासनगर द्वारा बीती 13 जुलाई 2023 को थाना विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी गई कि उन्हें उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा शाहपुर कल्याणपुर में एक भूमि की जांच करने हेतु आदेशित किया गया था, उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आयी जिसमें कालर द्वारा स्वंय को ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून बताते हुए अपना नाम कमल सिंह बताया तथा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुर स्थित भूमि के संबंध में उनके यंहा जांच प्रचलित होने के सम्बन्ध में बताते हुए छापेमारी की कार्यवाही के लिये इनकम टैक्स विभाग को उक्त भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गयी तथा उनके द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । जिसके बाद वे उप जिलाधिकारी विकासनगर के आदेश पर मौके पर गई तथा गांव के व्यक्तियों से उक्त भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उक्त जानकारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अवगत कराया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा खुद का परिचय इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के रूप में दिया गया तथा उसके द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर से सम्पर्क कर उक्त भूमि की खतौनी उपलब्ध कराने को कहा गया। जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा तहसील विकासनगर से खतौनी की हार्ड कॉपी उन्हें उपलब्ध कराई गई, इसके पश्चात उनके द्वारा रजिस्ट्ररी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी विकासनगर को बताया गया। जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा उन्हें रजिस्ट्री की मूल प्रति सब रजिस्ट्रार कार्यालय विकासनगर से प्राप्त करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके पश्चात जब उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा उक्त व्यक्ति से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति की बाते उन्हे कुछ संदिग्ध प्रतीत हुई। जिस पर उनके द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराते हुए आयकर कार्यालय देहरादून से कमल सिंह जॉइंट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इनकम टैक्स ऑफिसर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर आयकर कार्यालय द्वारा अवगत कराया कि इस नाम व पदनाम के कोई अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यालय में नहीं हैं। जिससे स्पष्ट है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा सरकारी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की नियत से सरकारी दस्तावेजों का दुरुपयोग करने के लिये उन्हें प्राप्त किया गया।
उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होने एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार अभियोग के अनावरण हेतु एसपी ट्रैफिक, एसपी रूरल एवं एसपी सिटी की देख-रेख में एसओजी नगर एवं थाना विकासनगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि गगन पुत्र अमनदीप जो जिला सहारनपुर का रहने वाला है उसके द्वारा लोगों की प्रापर्टी के फर्जी कागजात बनाकर तथा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है, तकनीकी सहायता एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी गगन पुत्र अमनदीप को धर्मावाला चौक के पास विकासनगर से इको स्पोर्ट्स कार वाहन संख्या – यूके-07-डीडब्ल्यू-1583 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गगन द्वारा धोखाधड़ी का कार्य मैं अपने सहयोगी मुंतज़िर पुत्र इकराम निवासी जुनारदा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर का नाम बताया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से तुरंत हरबर्टपुर विकासनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से भारत सरकार के फर्जी आईडी कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- गगनदीप कुमार पुत्र अमनदीप निवासी- बरसी पोओ टिकरोल थाना तीतरो जिला सहारनपुर उप्र और मुंतज़िर पुत्र इकराम निवासी जुनारदा थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त गगनदीप द्वारा बताया गया कि मैं मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला हूँ तथा जमीन की खरीद फरोख़त का काम करता हु । पिछले साल सितम्बर में मैं धोखाधडी के एक अभियोग में जिला सहारनपुर से जेल गया था, जहाँ मेरी मुलाक़ात हाजी इकबाल बाला के बेटे अफजाल और उसके मुंशी वसीम से हुई। वसीम ने मुझे बताया कि उसके चाचा के बेटेे जरीफ के नाम पर विकासनगर में 6 बीघा जमीन है, जो कि हाजी इकबाल बाला की है। जेल में ही मेरी मुलाक़ात महेश त्यागी से हुई, महेश त्यागी गैंग बनाकर फ़र्ज़ी तरीके से लोगों को ज़मीन दिखाकर टोकन के रूपये लेकर फरार हो जाता था, महेश त्यागी ने जेल में मेरी मुलाक़ात मुंतजीर से करवाई थी, जो अक्सर उससे मिलने जेल में आता था। जिसके बाद मुंतजीर और मेरी काफी मित्रता हो गयी थी। जेल से बाहर आने के बाद मैने मुन्तजिर के साथ मिलकर ज़रीफ़ के नाम पर उपरोक्त हाजी इकबाल बाला की 6 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की योजना बनाई, जिसके लिए हमको तहसील से उक्त भूमि के सम्बन्ध में जानकारी करनी थी और मुंतजिर को खरीदने वाले व्यक्ति लाने थे। उक्त भूमि से संबंधित कागजात प्राप्त करने हेतु मेरे व मुंतजीर के द्वारा योजना के मुताबिक पहले देहरादून मे ज्वाइंट कमिश्नर इन्कम टैक्स के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा उसके पश्चात हमारे द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर का फर्जी आई कार्ड बनाया गया । इसके बाद मुंतजीर, सचिन प्रधान नाम के एक व्यक्ति को उक्त जमीन के खरीददार के रूप में लाया तथा मुझे संयुक्त आयकर आयुक्त बताते हुए उससे मेरी मुलाकात कराई। हमारी उक्त जमीन के एवज में सचिन प्रधान ,भारत खारी, एवं सेठ पाल से टोकन के रुपये 50 लाख लेने के सम्बन्ध मंे बात हुई थी। उसके पश्चात मैने संयुक्त आयकर आयुक्त बनकर एसडीएम विकासनगर को फोन कर हाजी इक़बाल की शाहपुर की भूमि के सम्बंध में जांच प्रचिलत होने की बात कहते हुए भूमि सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा तथा मुंतजिर को फर्जी आयकर अधिकारी बनाकर उसका नम्बर एसडीएम विकासनगर को दिया। जिस पर एसडीएम विकासनगर द्वारा मुझे उक्त जमीन की प्रमाणित खाता खतौनी और रजिस्ट्री संबंधित अधिकारियों से दिलवाई गयी थी। उक्त जमीन की रजिस्ट्री मिलने के बाद मेरे द्वारा एक छाया प्रति मुंतजीर को दी गई थी, जिसके द्वारा उक्त जमीन के फर्जी कागजात तैयार किये जाने थे, मुझे गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त हुई थी कि तहसील विकासनगर द्वारा इस सम्बंध में थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है में गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रहा था की आपने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :-
1 – 2 रजिस्ट्री
2 – 2 सेल डीड
3 – 2 फर्जी पहचान पत्र
4 – 10 व्हट्सप्प स्क्रीनशॉट
5 – 1 इको स्पोर्ट्स वाहन संख्या – यूके-07-डीडब्ल्यू-1583
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:- अभियुक्त गगनदीप मुकदमा अपराध संख्या 100/22 धारा: 420, 406, 506 भादवि थाना सदर जिला सहारनपुर उप्र, अभियुक्तोें के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
एसओजी पुलिस टीम :- एसओजी इंचार्ज इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट, एसआई हर्ष अरोड़ा, हेड कॉन्स्टेबल किरण कुमार, कॉन्स्टेबल आशीष शर्मा,कॉन्स्टेबल ललित कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल नरेंद्र रावत, महिला कॉन्स्टेबल मोनिका, कॉन्स्टेबल ड्राईवर विपिन राणा।
पुलिस टीम थाना विकास नगर :- इंचार्ज इंस्पेक्टर संजय कुमार विकास नगर, एसआई आदित्य सैनी, कॉन्स्टेबल विकास त्यागी और कॉन्स्टेबल श्रीकांत मलिक।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मुकदमा दर्ज आईपीसी देख-रेख
एसपी क्राईम एसपी सिटी एसएसपी सीओ सिटी एसएचओ एसएसआई
शिकायतकर्ता शिकायत पत्र