नई दिल्ली, भाजपा नेत्री और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में अचानक मौत हो गई थी। उस समय बताया गया कि गोवा में हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट बेसुध हालत में गोवा के होटल में मिलीं थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हार्ट अटैक के बताया गया था। उस समय सोनाली के परिजनों ने उनकी मौत पर सवाल उठाए थे। सोनाली बहन और भाई के मुताबिक सोनाली फोगाट की हत्या की गई है। सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के नाम से लिखित में नामजद रिपोर्ट भी दी थी।
गोवा पुलिस की आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें जबरन ड्रग्स दिया गया था और उनके शरीर पर कई जगह नुकीली चीज से लगे चोट के निशान थे। इस संबंध में गोवा के आईजी ओमवीर सिंह ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कथित आरोपी सुधीर सांगवान और उसका साथी सुखविंदर सिंह मृतका के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं और एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी सोनाली को कुछ जबरन कोई नापसंद ड्रिंक पिला रहा है और वो ड्रिंक पीने से बच रही हैं। सोनाली फोगाट की मौत से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। उस फुटेज में सोनाली अपने दम पर चल भी नहीं पा रही हैं, उसने कम कपड़े पहने हुए हैं और लगता है उसकी हालत काफी खराब हो रखी है, वो लड़खड़ा रही है और एक आरोपी सुधीर उसे पकड़ कर कहीं लेकर जा रहा है।
#WATCH | Sonali Phogat death: Goa IGP says,"…Video establishes that one of the accused forcefully made her consume a substance. When confronted, accused Sukhwinder Singh & Sudhir Sangwan confessed they intentionally mixed obnoxious chemical into a liquid & made her drink it…" pic.twitter.com/85aPyjuGy4
— ANI (@ANI) August 26, 2022
उन्होंने कहा कि सुखविंदर और सुधीर के सामने जब यह रखा गया तब उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर जबरदस्ती पीड़िता को नापसंद ड्रिंक मिलाकर पीने को मजबूर किया। इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही।अब पुलिस को शक है कि ये ड्रग एमडीएमए है जो सोनाली को दिया जा रहा है। इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाई जा रही है। आईजी ने कहा कि दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ़्तार किया है।



