23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

देहरादून में राह चलते लोगों से झपटा मार कर छीनने वाले दो अभियुक्त चोरी के 9 मोबाइल सहित गिरफ्तार

  • राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल फोन झपटा मार कर छीनने वाले 02 अभियुक्तगण लूट के 09 मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा सहित गिरफ्तार

    देहरादून,  शिकायतकर्ता आकांक्षा कथूरिया ने बीती 3 मार्च 2022 को थाना क्लेमेंट टाउन आकर लिखित तहरीर देकर बताया वह दिनांक 1 मार्च 2022 को खाना खाकर अपने कमरे पर वापस आ रही थी तो सुभाष नगर में पीछे से ०२ लडके स्कूटी पर सवार होकर आए और वादिनी को डरा कर अचानक से मोबाइल छीन कर भाग गए वादिनी की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना उच्चाधिकारीगण को दी गई। मोबाईल लूट की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आदेश निर्देश निर्गत किए गए श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन दीपक कठैत द्वारा मोबाईल झपटामार की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयास करते आस पास एवं झपटामार के आने-जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी कैमरो से एवम पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश करते हुए 02 अभियुक्तगणो को दौराने चैकिंग चांनचक पुल के पास से समय करीब 18:35 बजे गिरफ्तार किया गया जिनसे शिकायतकर्ता के मोबाइल रियल मी कंपनी एवं अन्य महिला/ पुरुष से छिने 08 मोबाईल फोन (कुल 09 मोबाइल फोन) व घटना मे प्रयुक्त 01स्कूटी बरामद कर मोबाईल लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त गण पूर्व में भी थाना पटेल नगर से चोरी में अन्य अपराधों में जेल जा चुके हैं

    गिरफ्तार अभियुक्त
    1. रजत सक्सेना पुत्र रमेश चंद्र सक्सेना निवासी- ब्रह्मपुरी निकट शिव मंदिर थाना पटेल नगर देहरादून मूलनिवासी- ग्राम पुवाया बड़ी होली थाना मक्कूबजरिया जिला शाहजहांपुर यूपी उम्र 20 वर्ष
    2- सुहेल पुत्र मुरसलीन निवासी- मकान नंबर 1365 लोहिया नगर निकट हरी मस्जिद थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष

पूछताछ का विवरण।
अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि गलत संगत एवं नशे के आदी होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग राह चलते अकेले पुरुष/महिलाओं जो मोबाइल पर बात करते या जिनके हाथ में मोबाईल होता के निकट जाकर अचानक से उनका मोबाइल छीन कर स्कूटी से गलियों में फरार हो जाते थे फिर मोबाइल को राह चलते लोगो को औने पौने दाम पर बेच कर अपने खर्चे पूरा करता है अभियुक्तगण द्वारा सभी मोबाइल फोन सुभाष नगर मोहब्बेवाला चंद्रबनी आस पास के इलाके से छीने है जिनके संदर्भ में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा बरामद मोबाइल

1- एक एंड्राइड मोबाइल फोन रियलमि कंपनी कीमत करीब 25 हजार रूपए।( घटना से सम्बन्धित)
2- एक एंड्राइड मोबाइल फोन रेड़मी कंपनी कीमत करीब 15 हजार रुपये
3-एक एंड्राइड मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी कीमत करीब 10 हजार रूपये
4-एक एंड्राइड मोबाइल रेडमी कंपनी कीमत करीब 15 हजार रुपए
5-एक एंड्राइड मोबाइल विवो कंपनी कीमत करीब 10 हजार रुपए
6-एक एंड्राइड मोबाइल वन प्लस कंपनी कीमत करीब 35 हजार रुपए
7-एक एंड्राइड मोबाइल MI कंपनी कीमत करीब 10 हजार रुपए
8- एक एंड्राइड मोबाइल फोन MI कंपनी कीमत ₹8 हजार रुपये
9- एक एंड्राइड मोबाइल फोन मोटोरोला कंपनी कीमत 20 हजार रुपए
10-घटना में प्रयुक्त हेलमेट व एक्टिवा रंग काला संख्या UK 07DU-1106

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई शोएब अली, एसआई अमरीश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल सुनील पवार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!