देहरादून, बीते 28 अप्रैल 2022 को सोने की चेन खींचने विभिन्न थानों में हुई 6 घटनाओं को लेकर मुकदमे दर्ज हैं।
जनपद देहरादून में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गम्भीरता से लेते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा घटनाओं के खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को कडे दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके कारण पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर तथा एसपी ग्रामीण और सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के देखरेख में 7 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों द्वारा सभी घटना स्थलों का निरीक्षण कर अभियुक्तों के आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। विभिन्न घटना स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करने पर 2 मोटर साइकिलों पर सवार 4 संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थलों के आस-पास घटना के समय जाते हुए दिखाई दिये। अभियुक्तों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर स्थानीय लोगों तथा मुखबिर द्वारा उनकी पहचान जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश, सेानू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई तथा अभियुक्त सोनू का ससुराल चोरखाला सहसपुर क्षेत्र में होना तथा सोनू व जुगनू का आपस में रिश्तेदार होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त सोनू उपरोक्त की ससुराल चोरखाला में दबिश दी गयी जहां मौके पर सोनू उपरोक्त के रिश्तेदारों से उनके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं होना बताया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने पर सोनू व जुगनू के साथ दिख रहे 2 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कान्हा उर्फ कन्हैया तथा बिल्लू निवासी झिंझाना के रूप में की गई, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा झिंझाना उत्तर प्रदेश में अभियुक्तों के निवास पर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि वे दिल्ली में सोनिया विहार स्थित घर पर छुपे हुए हैं। पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि गुलशन स्विगी में काम करता है तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गुलशन को राजपुर छतरपुर दिल्ली से अभियुक्तों को आश्रय देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुलशन से पूछताछ में उसने अभियुक्त जुगनू और सोनू के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी होना तथा उक्त अभियुक्तो का सोनू यादव के साथ अपने घर पर रूकवाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से हरिद्वार आने वाले मार्ग पर सभी सम्भावित स्थानों पर अभियुक्तों की तलाश हेतु नाकाबन्दी की गयी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा नारसन बार्डर के पास से सोनू यादव उपरोक्त को हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाते हुए गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी: सोनियाविहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली उम्र 25 वर्ष और गुलशन पुत्र सुभाष निवासी: विरालियन थाना झिंझाना उत्तर प्रदेश हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली उम्र 22 वर्ष
फरार चार अभियुक्त 1: जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश
2: सोनू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश
3: कान्हा उर्फ कन्हैया तथा निवासी झिंझाना
4: बिल्लू निवासी झिंझाना
फरार अभियुक्तों में से प्रत्येक पर डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी, प्रेमनगर, रविन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट, अमरजीत सिंह थानाध्यक्ष रायपुर, मनमोहन सिंह, थानाध्यक्ष सेलाकुई, एसएसआई आशीष रावत, थाना रायपुर, एसएसआई राकेश शाह, थाना कैण्ट, एसआई अर्जुन गुसांई, एसआई सुनील कुमार, एसआई धनीराम पुरोहित, कॉन्स्टेबल गम्भीर, कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश, कॉन्स्टेबल रविन्द्र टम्टा।
एसओजी टीम में केआर पाण्डे, प्रभारी एसओजी देहरादून, एसआई ओमकांत भूषण, प्रभारी एसओजी देहात, कॉन्स्टेबल आशीष शर्मा , कॉन्स्टेबल किरन, कॉन्स्टेबल ललित, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल नवनीत, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल पंकज।