देहरादून 28 मार्च, पिछली 15 नवम्बर को प्रशांत आनंद सहायक महाप्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा धर्मपुर की ने लिखित पांच लोगों के नाम देकर तहरीर दी 1, कृष्ण कुमार अग्रवाल 2, परविंदर सैनी 3, अर्जुन 4, बिट्टू कुमार 5, सुमित कुमार आदि ने द्वारा फर्जी जमीन के नाम पर मिलकर लोन लेकर जालसाजी कर वास्तविक स्वामी की पहचान का प्रतिरूपण कर नकली दस्तावेजों के आधार पर विक्रय पत्र संपादित कर फर्जी बैंक खाता खोल के बैंक के कुल 97 लाख रुपए हड़प लिए तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 379/20 धारा 420 406 467 468 471 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना एसआई धनीराम पुरोहित द्वारा संपादित की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 27/03/ 2021 को मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त अर्जुन पुत्र राजपाल सिंह निवासी बिंदुखड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व अभियुक्त बिट्टू कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी बिंदुखड़क थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को बिंदुखड़क जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है