13.4 C
Dehradun
Monday, February 3, 2025

अवैध रूप से काटी गयी आम की लकडी ले जाते दो अभियुक्त ट्रक समेत गिरफ्तार

  • अवैध रूप से काटी गयी 19 डाट व 11 कुंतल आम की लकडी मय वाहन ट्रक बरामद की गई 
  • लकडी के ठेकेदार मुख्तियार को व चालक समून को मौके पर ही गिरफ्तार किया

    देहरादून 8 जून, बीते कुछ समय से देहरादून तथा आसपास फलों के बागों का सफाया हो रहा है। सम्बंधित विभाग एवं अधिकारी इसको लेकर आंखे मूंदे रहते है क्यूंकि जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं और आसपास के प्रदेशों से आये भूमाफियों ने ढेर सारा पैसा और ताकत इसमें झोंक दिया है। कोरोना काल इसमें बड़ा मददगार साबित हो रहा है।  एक- दो पेड़ों के लॉपिंग की परमिशन लेकर कई पर्द काट दिए जाते हैं। इसको देखते हुए वर्तमान समय मे कोविड -19 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा सभी व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग हेतु निर्देश दिए हैं जिसमे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशानिर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे आज 8 जून को उप निरीक्षक प्रवेश रावत के साथ थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर ब्रीफ व निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
    इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग खादर चौक पर वाहन संख्या UK 07 CB-6386 ट्रक को रोक कर चैक किया गया तो ट्रक चालक समून द्वारा ट्रक मौके से भगाने का प्रयास किया गया जिसमे वाहन मे बैठे लकडी के ठेकेदार मुख्तियार को व चालक समून को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया और वाहन ट्रक मे भरी 19 डाट व 11 कुंतल आम की लकडी को कब्जे पुलिस लिया गया, अभियुक्तों मुख्तियार पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष तथा समून पुत्र लुकमान निवासी नौगांवा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष से पूछताछ की गई तो अभियुक्त मुख्तार ने पूछताछ में बताया कि हम भाऊवाला मे आम के बगीचे की लौपिंग कर रहे थे जिसमे लौपिंग के दौरान हमने आम के पेड काटे और पेड़ काटकर चोरी किए हैं। अभियुक्तों से बरामद कुल 19 डाट लकड़ी आम की बडी तथा छोटे पीस 11 कुंतल, ट्रक संख्या Uk 07 CB 6386 LP समेत जब्त की है। जिस पर दोनो अभियुक्तो के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 4/10 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!