देहरादून/ प्रेमनगर 23 मार्च, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार जिले में नशे, सट्टे और जुए आदि की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम में एसपी सिटी सरिता डोभालय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय की देख-रेख में अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22/23.03.2021 की रात्री थानाध्यक्ष महोदय प्रेमनगर द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान लक्ष्मीपुर परवल तिराहा तिराहा, प्रेमनगर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों एक निजाम उर्फ निहाल पुत्र मुर्शद अली निवासी ग्राम पसीहापुरा थाना गंज जिला रामपुर यूपी हाल निवासी मोतीबाजार थाना कोतवाली देहरादून उम्र करीब 20 वर्ष दूसरा अभियुक्त अंकित कुमार उर्फ VIP पुत्र स्वर्गीय संजय कुमार निवासी मकान नंबर 6 बाल्मीकि बस्ती विंग नंबर- 6 थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
को अवैध स्मैक की लेन-देन करते हुए पकडा,
अभियुक्त निजाम उपरोक्त के कब्जे से 10.5 ग्राम स्मैक तथा अंकित उपरोक्त के कब्जे से 5.5 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रॉनिक तराजू
बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार कर थाना प्रेमनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।