- अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट के पास दो सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी में गिरा ट्रक
- हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई
देहरादून/ हल्द्वानी 10 अप्रैल, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट के समीप ट्रक असंतुलित होकर करीब दो सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी के समीप जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने ट्रक के अंदर फंसे ट्रक चालक के शव को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला। ट्रक चालक की भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।आजकल हाईवे पर काफी दुर्घटनायें बढ़ रही हैं। आज शनिवार सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट में हुए हादसे में ट्रक चालक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार यूके 02 सीए 0419 का चालक निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रातीघाट के पास पहुंच कर अचानक तीखे मोड़ पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन दो सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी के समीप गिर गया। वाहन के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चौकी पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ इंचार्ज लाल सिंह भी तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चौकी पुलिस खैरना के पुलिसकर्मी भी पहुँच कर रेस्क्यू अभियान में जुटे। आसपास लोगों की मदद से दो सौ मीटर नीचे एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने ट्रक के अंदर फंसे वाहन चालक के शव को को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकल पाए। लगभग घंटे भर चले अभियान के बाद वाहन चालक के शव को हाइवे तक लाया जा सका। वाहन चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं वाहन दो हिस्सों में टूट गया है। पुलिस प्रशासन वाहन चालक की शिनाख्त में जुट गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम भी लग गया था। पुलिस टीम ने यातायात को भी सुचारू करवाया।