- हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही 24 घंटे के भीतर दबोचा हत्या का आरोपी
- स्कूटी चालक और ट्रक चालक के बीच मामूली विवाद बना हत्या की वजह
- ट्रक रोकने के प्रयास में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को कुचला
हरिद्वार 4 फरवरी, खड़ख़डी हरिद्वार निवासी महिला द्वारा बीती 3 फरवरी को कोतवाली में आकर सूचना दी कि 1 फरवरी को की रात्रि को ट्रक चालक से मामूली विवाद होने पर ट्रक चालक द्वारा उसके पति पर ट्रक चढ़ा दिया जिस कारण उसकी मृत्य हो गई।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए साक्ष्य एकत्रित किया गया, मामला हत्या से जुड़ा होने के कारण तुरंत एक्शन में आई पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त ट्रक के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर उप्र
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद ट्रक संख्या HR69D-6513
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला, एसएसआई अनिल कुमार चौहान, एसआई प्रवीन सिह रावत, हेड कांस्टेबल संजयपाल कोतवाली नगर, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल निर्मल रांगड, कांस्टेबल ललित बोरा, कांस्टेबल प्रदीप सिह, कांस्टेबल रविन्द्र धस्माना और मनविन्दर।