रामनगर, उत्तराखंड में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे रपटे में बारिश के पानी के तेज बहाव में पर्यटकों की कार बही, 6 महिलाओं समेत 9 की मौत हो गई है। रामनगर में पंजाब नंबर की कार से आये पर्यटक ढेला गांव के पास बरसाती नाले में आये बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गए। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक महिला को सकुशल बचा लिया गया है। पुलिस के अनुसार कार आर्टिगा बताई जा रही और उसमें दस लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर 9 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि एक युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार दस लोग रुके थे। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया। इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से 9 के मारे जाने की सूचना है। बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है। तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे और दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं। लोगों ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है। वहीं एक महिला को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती स्थानीय बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि बाकी चीजें जांच के बाद ही सामने आ पाएंगी। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि बाहरी राज्यों के वाहन चालकों को पानी की गहराई और पानी के फ़ोर्स का अंदाजा नहीं रहता और वह खतरा मोल ले कर हादसे का शिकार हो जाते हैं।