देहरादून/रायवाला, 2 अक्टूबर 22, आज रविवार को सुबह 5 बजे के समय एक तेज रफ्तार कार सवार ने देहरादून हरिद्वार एनएच पर सड़क किनारे खड़े माँ और बेटे को कुचल दिया। घटना की खबर मिलते ही चीता मोबाइल मौके पहुंची तो पाया कि इस दुर्घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी कार सवार को पकड़कर कार कब्जे में ले लिया। मृतकों को चीता मोबाईल की मदद से 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया। मृतकों के परिजन साथ में है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चीता कर्मचारी गणों को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि भवानी देवी अपने बेटे त्रिलोक सिंह को बस में बैठाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी। भवानी देवी के पुत्र त्रिलोक सिंह जर्मनी में नौकरी कुक की नौकरी के लिए जर्मनी जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। दोनों माँ और बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। बिलासपुर का मनीष कुमार अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए कार से हरिद्वार जा रहा था। घटना के वक्त सफेद रंग की बलेनो कार नंबर HP23 D-0932 में मनीष सहित परिवार के 5 लोग बैठे थे।
हादसे में मृत त्रिलोक सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी बिष्ट कॉलोनी आशा प्लॉट छिददर वाला उम्र 41 वर्ष और भवानी देवी पत्नी जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 63 वर्ष।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार कार चालक मनीष कुमार पुत्र प्रकाश निवासी बिलासपुर थाना शाह तलाई जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश| एक्सीडेंट करने वाले कार चालक व वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे लिया गया है। पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में जांच जारी है।