देहरादून, मंगलवार 18 अक्तूबर को केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ से उड़ान भरने के तुरंत बाद गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आज मौसम खराब था और उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद हवा में हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दु:ख जताया है तथा घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।”
हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, अभी भी केदारनाथ के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस अधिकारियों का अभियान जारी है। स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु के हैं। जबकि, पायलट मुंबई का रहने वाला था। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।
#WATCH उत्तराखंड: फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zksYKP0ADc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
देहरादून, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज केदारनाथ से वापस आ रहे हेलीकॉप्टर के गरुड़ चट्टी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को केदारनाथ से वापस आ रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर के गरुड़ चट्टी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त करते हुए इस हृदय विदारक हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने हादसे में मारे गए हेलीकॉप्टर के पायलट सहित सभी 7 लोगों के शवों को निकाल लिया है।
उन्होंने कहा कि यह हादसा तकनीकी खराबी, हवा में दबाव कम होने या जिस भी वजह से हुआ है इस बात की जांच की जाएगी। यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसे के क्या कारण रहे हैं।
श्री महाराज ने हेलीकॉप्टर हादसे में मृतक सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।