ऋषिकेश, उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में चलती कार पर बड़ा पत्थर गिरने से कार सवार देहरादून निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आज गढ़वाल में बोल्डर गिरने से कार सवार पूर्व पत्रकार एवं नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में पत्रकारिता एवं मासकम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज सुंदरियाल की मौत हो गई है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे डॉ. मनोज सुंदरियाल ऋषिकेश से पौड़ी जा रहे थे कि अचानक ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास पहाड़ी से चलती कार के उपर एक बड़ा पत्थर गिरने से कार सवार प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
ज्ञात हो कि ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर इन दिनों ऑलवेदर रोड के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम कार्य चल रहा है। इस दौरान बारिश लगातार होने के कारण पहाड़ी से पत्थर भी गिरते रहते है। आज दोपहर में अचानक उनकी चलती कार पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। हादसे के बाद आगे बैठे उनके बड़े भाई पंकज और चालक तो बाहर निकल आए पर पीछे बैठे मनोज कार में फंस गए थे। इस दौरान ऋषिकेश की ओर जा रहे सेना के जवानों ने रुक कर कटर से कार की छत व दरवाजे काटकर किसी तरह मनोज को बाहर निकाला और 108 आपातकालीन सेवा की मदद से एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कार में सवार उनके भाई को भी चोट आई है। उन्हे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।