- कैंटर चालक द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मारने से घायल साइकिल सवार की अस्पताल में मौत
- 34 वर्षीय शख्स नरेश सेमवाल पुत्र जगदीश प्रसाद मशरूम फैक्ट्री में काम करता था
देहरादून, आज 8 दिसंबर गुरूवार को थाना रायवाला को कंट्रोल ऋषिकेश,(112) के माध्यम से प्राप्त सूचना कि छिद्दरवाला अज्ञात वाहन (कैंटर) चालक द्वारा साइकिल सवार नरेश सेमवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी चक जोगी वाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र 34 वर्ष जो कि मशरूम फैक्ट्री में काम करता था, को टक्कर मारकर घायल करने की सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पंहुचकर घायल को 108 सेवा के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की स्थिति अत्यधिक खराव हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस को जांच के दौरान पूछताछ में आसपास के लोगों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अज्ञात कैंटर जो देहरादून की ओर जा रहा था उसके द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मारी गई थी। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन कैंटर की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रकरण मे जांच कर रही है, घटनास्थल के आसपास के कैमरे फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
दुर्घटना में मृत नरेश सेमवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी चक जोगी वाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र 34 वर्ष l