देहरादून 14 फरवरी, देर रात में थाना नेहरू कॉलोनी मे दुर्घटना की सूचना मिली कि दूधली रोड पर एक कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहाँ एक यूए 03 3854 नंबर सेंट्रो कार तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूके 07 9181 की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई थी। सेंट्रो में सवार राहुल पुत्र विशेष निवासी मध्य प्रदेश घायल अवस्था में था तथा मोटर साइकिल सवार हिमांशु पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बंजारा वाला चौक, थाना पटेल नगर की मौके पर ही मौत हो गई थी । जिसके शव को पुलिस ने पुलिस ने आगे की करते हुए कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। मृतक के बारे में जानकारी पता करने पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कि मृतक बंजारावाला क्षेत्र में एक परचून की दुकान में काम करता था। पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।




