- जिला टिहरी-डोबरा चांठी मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त
- कार दुर्घटना में युवा कार चालक की मौत, एसडीआरएफ ने चलाया राहत एवं बचाव कार्य, किया शव बरामद।
टिहरी 7 जुलाई, आज शुक्रवार को जनपद टिहरी की पुलिस चौकी झील द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि डोबरा चांठी मार्ग पर एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से एसडीआरएफ टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन आई 20 कार (UK09 B 3922) था जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था। उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन में सवार व्यक्ति का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
दुर्घटना में मृतक का विवरण:- आलोक थपलियाल उम्र 26 वर्ष S/O खिलानंद थपलियाल निवासी ग्राम पलास डोगर, टिहरी गढ़वाल।