15.2 C
Dehradun
Wednesday, November 20, 2024

दर्दनाक: दून मे कार की भीषण टक्कर, 3 युवतियों समेत 6 छात्रों की मौत, एक घायल गंभीर

  • ओएनजीसी चौक पर देर रात एक बड़ा भयंकर सड़क हादसा, हादसे मे कार के उड़े परखच्चे 
  • भयंकर सड़क हादसे के बाद घटनास्थल का हृदयविदारक दृश्य देख हर किसी की रूह कांप गई।
  • इनोवा कार और ट्रक की टक्कर भीषण टक्कर हादसे में छह युवा होनहारों की हुई मौत
  • भीषण सड़क हादसे में जान गवांने वाले युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 साल की थी
  • हादसे मे मृत सभी युवा देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे हैं 
  • इनोवा कार मे सवार सभी युवा दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले हैं 
  • गंभीर रूप से घायल युवक सिद्धेश अग्रवाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है जंग

देहरादून 12 नवंबर, ओएनजीसी चौक पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहां कार की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई व एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।

ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। भीषण हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल का हाल देख हर किसी की रूह कांप गई। मरने वालों में तीन युवतियां शामिल थी। भीषण सड़क हादसे में जान गवांने वाले युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 साल की थी। जोकि दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले थे। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे। हादसे की खबर पर रात को पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई थी। कंटेनर मौके पर बिना चालक, बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला। कंटेनर के पिछले हिस्से में कार टकराई मालूम हुई। मौके पर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। जिसमें कुल सात लोग सवार थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक घायल अवस्था में मौके पर मिला। मौके पर सभी मृत छह युवकों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंदिरेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया। एक घायल को सिनर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल सिद्धेश अग्रवाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

दुर्घटना मे मृत छात्रों के नाम :- 1-कुणाल कुकरेजा उम्र 23 वर्ष पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश।

2-गुनीत, उम्र 19 वर्ष पुत्री तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून।

3-नव्या गोयल, उम्र 23 वर्ष पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड।

4-अतुल अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड।

5-कामाक्षी, उम्र 20 वर्ष पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून।

6-ऋषभ जैन, उम्र 24 वर्ष पुत्र तरुण जैन निवासी  राजपुर रोड।

दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल युवक:- सिद्धेश अग्रवाल, उम्र 25 वर्ष पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड।

देर रात्री थाना कैण्ट क्षेत्र मे हुई कार दुर्घटना में एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियो से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सिनर्जी हास्पिटल में जाकर वहां उपचाराधीन दुर्घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य के सम्बंध में परिजनों तथा चिकित्सकों से वार्ता की गई। ततपश्चात एसएसपी देहरादून द्वारा कोरोनेशन अस्पताल में जाकर दुर्घटना में मृत युवाओं के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे सांतवना दी गई।

दून पुलिस की युवाओं से मार्मिक अपील :- ओएनजीसी चौक पर हुए उक्त दर्दनाक हादसे में 6 युवाओं के मृत्यु हो गई, युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए बेहद दुःखद है, दुख की इस घड़ी में दून पुलिस परिवार मृतकों के परिजनों के साथ है। हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है, दून पुलिस के सभी युवाओं से अपील है कि कृपया जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!