25.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

दुखद: नए साल पर माता वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से हादसा, अबतक 12 की मौत और कई घायल

कटरा, नए साल के मौके पर श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन को यहां पहुंचे थे। आज तड़के माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने के कारण हुई दुर्रघटना में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि घायलों की संख्या 13 बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के मुताबिक,बताया जा रहा है कि घटना सुबह तड़के लगभग 2:45 बजे हुई है। किसी बात पर बहस को लेकर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को धक्का दिया जिसके बाद अचानक भगदड़ मचने से लोग पलट कर पीछे भागने कारण लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए और यह हादसा हो गया। इसके बाद कुछ श्रद्धाधालुओं की मौत कई लोग घायल हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि भगदड़ की सूचना मिलते ही तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। कटरा स्थित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि अभी हमारे पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं।
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात कर उन्हें घटना की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आज की भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे. सिन्हा ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ से हुई जन हानि पर गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है।

बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। अबतक मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के एक-एक श्रद्धालु की पहचान की जा चुकी हैं और अन्य की शवों पहचान की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!