23.3 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024

पुलिस ने कारों का लॉक तोडने व इसीएम कोड बदलने में माहिर तीन चोर, दो कारों के साथ गिरफ्तार किये

देहरादून 15 सितम्बर, बीती 11 सितम्बर की देर रात के समय कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रार्न्तगत विवेक बिहार रानीपुर मोड से चोरी किया गया वाहन ईको स्पोर्टस संख्या यूके 08 एडी 1188 जिसके सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 550/21 धारा 379 भादवि व कोतवाली रानीपुर क्षेत्रार्न्तगत शिवालिक नगर क्षेत्र से चोरी की गई गाडी ईको स्पोर्टस संख्या यूके 08 एएफ 6928 के सम्बन्ध में पंजीकृत मु०अ०सं० 414/21 धारा 379 भादवि के तत्काल अनावरण तथा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु  एसएसपी  हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में एसपी अपराध / एसपी सिटी /एएसपी / सीओ सदर / एएसपी/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में 3 टीमों का गठन किया गया। एक टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व तथा दूसरी टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तथा तीसरी टीम सीआईयू प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व गठन किया गया।

टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व लगन व सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 14 सितम्बर को जानकारी प्राप्त हुयी कि एक बिना नम्बर की ईको स्पोर्टस रंग सफेद गाड़ी जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है पुल जटवाडा से धीरवाली की ओर जा रही है इस पर तत्काल तीनों टीमों द्वारा अलग-2 स्थानों पर चैकिंग की कार्यवाही की जाने लगी उक्त संदिग्ध धीरवाली क्षेत्र में बैरियर नम्बर 5 पर दौराने चैकिंग, दिखायी दी गयी। पुलिस टीम को चैकिंग कर देख उक्त गाडी चालक द्वारा गाड़ी को दूसरी ओर कच्चे रास्ते की तरफ मोड़कर जाने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम को शक होने पर तत्काल गाडी का पीछा किया गया तथा कुछ दूरी पर गाड़ी को पकड़ लिया गया। गाडी में तीन व्यक्ति मौजूद मिले जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उस गाड़ी को उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर विवेक बिहार रानीपुर मोड से दिनाक 11 सितम्बर की रात्रि को चोरी करना बताया गया, पकड़े गये व्यक्तियों से शिवालिक नगर पते के दो ड्राइविंग लाईसेन्स बरामद हुये। उक्त लाईसेन्सों के बारे में पूछा गया तो बताया गया इनके द्वारा शिवालिक नगर क्षेत्र से भी 11 सितम्बर की रात्रि में एक अन्य ईको स्पोटर्स गाडी चोरी करना बताया तथा बरामद डीएल उसी कार में से होना बताया गया व चोरी गयी गाडी को बहादराबाद क्षेत्र में मजार के पास छिपाने की बात कही गयी। पुलिस टीम द्वारा शिवालिक नगर क्षेत्र से चोरी गयी ईको स्पोर्टस कार गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर बहादराबाद क्षेत्र से बरामद किया गया।

पूछने पर अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका  बताया कि हम सभी आपस में रिश्तेदार है हमारा रिश्तेदार प्रमोद जो वर्ष 2003 से गाडी चोरी का काम करता है व पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है इसके सम्बन्ध बाहर के गैंग से हैं। पकड़े गये व्यक्तियों से से अभियुक्त सन्दीप द्वारा बताया गया कि में वर्ष 2015 में थाना विकासपुरी दिल्ली से इनोवा चोरी में प्रमोद व अन्य के साथ जेल गया था वर्ष 2018 में काईम ब्रान्च नई दिल्ली द्वारा मुझे और मोहित को मारुती सियाज कार की चोरी में ले गये थे जेल भेजा गया था। वर्ष 2019 में थाना कीर्तिनगर दिल्ली से मैं फॉरचूनर कार चोरी में अपने साथी के साथ जेल गया था मार्च 2021 के आखिरी सप्ताह में प्रमोद के साथ सतीश के घर हरिद्वार आये थे उस समय हम लोग पश्चिम बिहार से चोरी की गयी वेन्टो कार से हरिद्वार आये थे हम तीनों शिवालिक नगर से इको स्पोटर्स तथा टिहरी विस्थापित से ब्रेजा कार चोरी की थी में प्रमोद तथा सतीश गाडी चुराकर अलग-2 गाड़ी से मंगोलपुरी दिल्ली गये थे हमारा मुखिया प्रमोद है जिसके द्वारा हमें पैसे दिये गये थे। प्रमोद ने गाडियाँ जम्मू कश्मीर के दो व्यक्तियों को बेच दी थी जिन्हें में नहीं जानता इसके बाद लॉक डाउन लग गया था अभी कुछ दिन पहले हमे प्रमोद द्वारा बताया कि ईको स्पोर्टस की माँग है व्यवस्था करनी है इसके द्वारा हरिद्वार में सतीश से सम्पर्क किया गया कि तुम ईको स्पोर्टस गाड़ी की जानकारी करके दो तो सतीश ने दो गाड़ियों के बारे में जो शिवालिक नगर व विवेक बिहार कॉलोनी में गाड़ी होने की बात कही। उसके बाद प्रमोद, सन्दीप व अरविन्द वैगनार से दिल्ली से हरिद्वार आये। प्रमोद गाड़ियों का लॉक तोडने व इ०सी०एम० कोड बदलने में माहिर है इसके द्वारा पहले गाडी का लॉक तोडकर इ०सी०एम० बदला गया प्रमोद के पास गाड़ियों की चाबी तैयार करने की डिवाईस/मशीन है जिनसे यह लोग गाडियों की चाबी तैयार कर स्टार्ट कर चोरी करते हैं तथा गाडियों को दिल्ली में ले जाकर ओने पौने दामों में बेचते हैं प्रमोद एक शातिर गैंग लीडर जिसके विरूद्व दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार व राज्यों में केई वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत है तथा वर्तमान में भी अर्न्तराज्यीय गिरोह के रूप में सक्रिय हैं उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों की जानकारी अन्य राज्यों से भी प्राप्त की जा रही हो

नोट- उक्त गैंग का गैंग लीडर प्रमोद शातिर किस्म का वाहन चोर है जो पेशे से कार मैकेनिक है। इसके द्वारा चोरी की गयी अधिकतर गाडियां वो होती थी जो पुश बटन सेल्फ स्टार्ट होती थी। अभियुक्त गाड़ी के कोड को इ.सी.एम. मशीन से तोड़कर नया कोड डालकर गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाता था व गाडियों को आगे बेचने का काम भी स्वयं ही किया जाता था।

अभियुक्तों पर पंजीकृत अभियोगों का विवरण मु०अ०सं० 550/21 धारा 379,411,34 भादवि कोतवाली ज्वालापुर की चोरी गयी गाडी ईको स्पोर्टस नं० यूके 08 एडी 1188

> मु०अ०सं० 414 / 21 धारा 379,411, 34 भादवि कोतवाली रानीपुर की चोरी गयी गाडी यूके 08 एएफ 6928

> मु०अ०सं० 106 / 21 धारा 379 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर।                                          > > मु०अ०सं० 105 / 21 धारा 379 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर।
> मु०अ०सं० 105 / 21 धारा 379 भादवि चालानी थाना कोतवाली रानीपुर।

बरामदगी

> ईको स्पोर्टस कार नं० यूके 08 एडी 1188 मु०अ०सं० 550 / 21 कोतवाली ज्वालापुर।                                > दो ड्राइविंग लाईसंस सम्बन्धित मु0अ0सं0 414 / 21 कोतo रानीपुर।                                                 > दो नम्बर प्लेट गाडी नं० यूके 08एडी 1188 सम्बन्धित मु०अ०सं० 550/21 ज्वालापुर।

गिरफतार अभियुक्तगण

  • सन्दीप उर्फ कल्लू उर्फ भूपाल पुत्र चन्द्रपाल नि०ए ब्लॉक मकान न0 648 मंगोलपुरी थाना राजपार्क दिल्ली।
  • सतीश पुत्र वीरबल निवासी ग्राम आसफनगर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार। 
  • अरविन्द पुत्र सुनील निवासी ए ब्लॉक मठन० 692 गली नं० 2 मंगोलपुरी दिल्ली।

फरार अभियुक्त- प्रमोद पुत्र सोहनवीर निवासी ए ब्लॉक म0न0 593 गली नं० 2 मंगोलपुरी दिल्ली

पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ज्वालापुर, प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा रानीपुर > प्रभारी सीआईयू एसआई रणजीत तोमर, एसएसआई प्रमोद कुमार कोत ज्वालापुर, एसआई खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी रेल, एसआई प्रवीण रावत प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर, हेड कान्सटेबल सुन्दर सीआईयू हरिद्वार, कान्सटेबल 61 प्रेम को ज्वालापुर और कान्सटेबल 1342 तुलसी कोतवाली ज्वालापुर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!