23 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

अस्पताल से कोविड मरीजों के मोबाईल फोन चुराने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

देहरादून सुनील गुप्ता के द्वारा चौकी झाझरा पर दि तहरीर दी कि उसकी पत्नी रीमा गुप्ता जो कि कोविड पॉजिटिव है तथा जिसका उपचार सुभारती अस्पताल झाझरा से चल रहा है। आज जब पत्नी को फोन किया तो उसका मोबाईल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके काफी देर बाद किसी तरह पत्नी से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका मोबाईल फोन हास्पिटल से चोरी हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया। जिसकी सूचना उच्च अधिकारी महोदय को प्रेषित की गई। कोविड-19 पॉजिटिव उपचाराधीन मरीजों की हर तरह से हर संभव से सहायतार्थ हेतु एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा नियंत्रण आदेश निर्देश दिए जा रहे हैं तथा किसी भी उपचाराधीन मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो हेतु बार-बार अवगत कराया जा रहा है साथ ही मुकदमे का तत्काल अनावरण हेतु अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया तथाएसपी सिटी सरिता डोबाल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंसूरीकी देखरेख में थानाध्यक्ष प्रेम नगर के द्वारा तत्काल मुकदमे का अनावरण हेतु टीमें गठित की तथा कोविड मरीजों के मोबाईल फोनों को चोरी करने वालों के खिलाफ सुराग तथा पता लगाते हुए सुभारती अस्पताल में नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों से कोविड गाईड लाइन में दिए गए आदेश निर्देशों का पालन करते हुए पूछताछ – छानबीन कर ठोस साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। जिसके आधार पर अफजल, शुभम व रवि को सुभारती अस्पताल चकराता रोड के पास से चोरी मोबाईलो के साथ गिरफ्तार किया गया तीनों अभियुक्त अस्पताल में ही काम करते हैं। पूछताछ पर बताया कि जब मरीज आराम करता है और मौका देखकर उसके मोबाईल फोन को तुरंत छुपा कर अपने पास रख लेते हैं और मोबाईल फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर देते हैं। तीनो अभियुक्त अफ़ज़ल पुत्र इख़लाक़ निवासी छरबा उस्मान पुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष, शुभम पुत्र बिजेंद्र निवासी ढाकी थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष, रवि कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष ।के कब्जे से चोरी के चार मोबाईल बरामद किए गए। तथा अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तीनो अभियुक्तो के पास से बरामद 4 मोबाईल फ़ोन android मोबाईल फ़ोन नारज़ो realme, मोबाईल फ़ोन xiaomi ब्लैक, मोबाईल फ़ोन oppo white, मोबाईल फ़ोन vivo white हैं।  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!