- महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस
- नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
- अभियुक्त के कब्जे से अपहृत नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
देहरादून 3 अप्रैल, बीती 10 मार्च को थाना रायवाला पर शिकायतकर्ता निवासी – ठाकुरपुर, स्थायी पता- जिला बिजनौर द्वारा लिखित तहरीर दी कि 8 मार्च 2025 को उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, जिसे उनके द्वारा काफी तलाश करने पर भी उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। शिकायतकर्ता द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संख्या- 45/25, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए नाबालिक युवती के परिजनो तथा आस-पास के लोगों से आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई, इसके अतिरिक्त सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से नाबालिक युवती को बिहार के एक युवक द्वारा बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने तथा उसके बिहार में होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली, जिस पर तत्काल एक टीम को नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु बिहार रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक बिहार के विभिन्न स्थानों पर नाबालिग अपहृता की बरामदगी हेतु किये गये लगातार प्रयासों के परिणाम रूवरूप नाबालिक अपहृता को पश्चिमी चंपारण बिहार से सकुशल बरामद करते हुए नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- टुनटुन पुत्र भरोसीराम निवासी – गीधा थाना चनपटिया, जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारण, बिहार, उम्र 20 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- महिला एसआई प्रीति सैनी, एएसआई रामनिवास, हेड कॉन्स्टेबल उमेश ढौडियाल, कॉन्स्टेबल शशिभूषण, कॉन्स्टेबल अनित कुमार और कॉन्स्टेबल हंसराज।