देहरादून/रानीपोखरी, एक महिला श्रीमती बबीता पवार निवासी भट्ट नगरी रानीपोखरी द्वारा बीती 7 अक्टूबर 22 को थाना रानीपोखरी पर आकर लिखित सूचना दी गई कि मैं मोचीको कंपनी लालतप्पड़ में कार्य करती हूं, रोज रानीपोखरी से सुबह जाकर शाम को वापस घर आती हूं। 6 अक्टूबर 22 को मैं गाड़ी के इंतजार में समय लगभग 7:30 बजे भानियावाला तिराहा पर खड़ी थी तभी एक कार वाले ने गाड़ी रोक कर बताया कि मैं भी रानीपोखरी की तरफ जा रहा हूँ, जिसमें मैं बैठ गई। जैसे ही मैंने रानीपोखरी में गाड़ी रोकने को कहा तो उसमें बैठे एक व्यक्ति ने मुझे पिस्तौल दिखाकर मेरा बैग छीन लिया और गाड़ी को न रोककर उसे तेज भगाने लगा। मेरे द्वारा चिल्लाने पर उसने डांडी चौक के आसपास गाड़ी धीरे कर दी, जिस पर मैं दरवाजा खोल कर गाड़ी से नीचे उतर गई। मैं काफी डर गई थी, जिस कारण मैंने किसी को इस संबंध में नहीं बताया। वादनी द्वारा दी गयी लिखित सूचना के आधार पर थाना रानीपोखरी पर अज्ञात कार चालक व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है।