देहरादून 19 मार्च, आज, 19 मार्च, बुधवार को क्लेमनटाउन के क्षेत्रवासियों और प्रबुद्धजनों ने थाना क्लेमनटाउन के थानाध्यक्ष संदीप लोहान, एसआई अमित कुमार, कॉन्स्टेबल राजीव, कैलाश और समस्त पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया। यह आभार क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की वारदातों के शीघ्र खुलासे और माल की बरामदगी के लिए था। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, पूर्व पार्षद राकेश जुयाल, व्यवसायी राजू फ़रसवाँन, व्यापार मंडल अध्यक्ष भीसन वर्मा, अध्यक्ष अमित शर्मा, कैप्टन (से.नि.) विनोद राई, सूरत लाम्बा, संतोष काला, अभिषेक परमार आदि क्षेत्रवासियों ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके कामकाजी प्रयासों पर विश्वास जताया।