- गोपेश्वर महादेव मंदिर पीठ बाजार में चोरी कर रहे युवक को जनता ने दबोचा
- सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची चेतक पुलिस
- कब्जे से मंदिर में रखी पीली धातु का त्रिशूल, तांबे का नाग, एक सफेद धातु की मूर्ति व शिवलिंग बरामद
हरिद्वार 2 सितंबर, बीती कल रात 1 सितंबर को शिकायतकर्ता सौरभ सिखोला पुत्र दुष्यंत सिखोला निवासी मोहल्ला झाड़ान पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा सूचना दी की एक व्यक्ति गोपेश्वर महादेव मंदिर पीठ बाजार में चोरी कर रहा था जिससे मौके पर पकड़ लिया है। सूचना पर तत्काल चेतक कर्मचारीगण को मौके पर रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों ने आरोपी युवक के कब्जे से त्रिशूल, नाग, लड्डू गोपाल की मूर्ति व शिवलिंग बरामद किया।
चोरी का समान व चोर को जनता की मदद से वास्ते आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना हाजा लाया गया।
जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 701/24 धारा 305.317(2) BNS पंजीकृत किया गया। बाद आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- तौफीक पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला पावधोई बड़ी सड़क ज्वालापुर।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल :- एक पीली धातु का त्रिशूल, एक तांबे का नाग, एक पीली धातु की मूर्ति, एक सफेद धातु की मूर्ति ओर एक शिवलिंग।




