देहरादून 3 अप्रैल, शुक्रवार को बी के राय ने चौकी बिंदाल पर आकर लिखित सूचना दी गई चकराता रोड प्रकाश नगर जाने वाली गली में दो लड़कों ने उससे पर्स जिसमें नगदी धनराशि कैंटीन कार्ड एटीएम कार्ड मेडिकल कार्ड आदि थे छीन कर भाग गए हैं घटना की गंभीरता को देखते हुए वादी की लिखित तहरीर पर चौकी बिंदाल पर तुरंत मुकदमा.संख्या – 54 /2021 धारा 392 आई.पी.सी. पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर अभियुक्त गणों के तलाश सुरागरसी पतारस्सी बाबत मुखबिर खास मामूर किए गए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा बरामदगी के सार्थक प्रयास करते हुए मुखबिर खास के सूचना पर आज दिनांक 3 अप्रैल को दोनों अभियुक्त कृष्णा सोनकर पुत्र राम दुलारे ज्वाला प्रसाद सोनकर निवासी 156 इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र लगभग 25 वर्ष और दूसरा विजय कुमार उर्फ भिंडी पुत्र स्वर्गीय चरण देव साहनी उम्र 21 वर्ष निवासी मलिन बस्ती बिंदाल थाना कोतवाली नगर देहरादून को लीची बाग पाल रोड से मय माल लूटा गया पर्स,नगदी व वादी के दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।