हरिद्वार, शिकायतकर्ता रामकिशोर प्रधानाचार्य राइका कुंजाबहादरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा बीती 20 मई 22 को शुक्रवार तहरीर दी गयी कि मैं राजकीय इण्टर कालेज कुंजाबहादरपुर विधालय में प्रधानाचार्य हूँ, छुट्टी होने के बाद अपने परिचारक महेश सैनी के साथ राजकीय इण्टर कॉलेज कुंजाबहादरपुर से भगवानपुर जा रहा था कि अचानक विद्यालय के एक किमी आगे मोड़ पर 5-6 लडके मुंह पर कपडा बांधे हुए थे वे सभी लोग हाथो में डंडे लेकर अचानक महेश की गाड़ी के सामने आकर मारपीट करने लगे जिसके कारण हम दोनो के शरीर में चोटे आयी तथा मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मुकदमा संख्या 420/22 धारा 147/323/506/332/34 आईपीसी दर्ज किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी, जिसके पश्चात उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी ग्रामीण तथा सीओ मंगलौर के कुशल निर्देशन व इंस्पेक्टर भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा अभियुक्तों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये। परिणाम स्वरूप आज शनिवार 21 मई 22 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विधि विवाधित किशोर को शहीद राजा विजय सिंह स्मारक कुंजा बहादुरपुर से पकड़ने में सफलता मिली है। विधि विवादित किशोर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पकड़ा गया विधि विवादित किशोर निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मुकदमा संख्या 420/22 धारा 147/323/506/332/34 आईपीसी।
विधि विवादित किशोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम एसआई कर्मवीर सिंह (प्रभारी चौकी तेज्जूपुर) थाना भगवानपुर और कॉन्स्टेबल बिरेश कुमार थाना भगवानपुर।