देहरादून, शिकायतकर्ता मुकदमा द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर बीती 25 अगस्त 22 कोतहरीर दी कि उनकी नाबालिग बहन घर से कहीं चली गई है तथा वापस नहीं आई है l थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 295/22 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l एसएसपी देहरादून द्वारा अपहृता की शीघ्र बरामदगी करने के लिए आदेशित किया गया l जिसके क्रम में एसपी सिटी तथा सीओ नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय नेहरू कॉलोनी द्वारा अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित की गई l गठित टीम द्वार सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर के आधार पर अभियुक्त भरत सिंह कठायत पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह कठायत निवासी पीपली थाना अस्कोट पिथौरागढ़ का नाम प्रकाश में आया l अभियुक्त एवं पीड़िता द्वारा अपना मोबाइल फोन घटना के दिन से ही बंद किया हुआ था l सुरागरसी पतारसी करते हुए एवं पूछताछ के आधार पर पीड़िता एवं अभियुक्त की जानकारी प्राप्त हुई कि वह जिला सांगली महाराष्ट्र में मौजूद हैं l इस आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22 सितम्बर 22 को पीड़िता को अभियुक्त भरत सिंह कठायत के कब्जे से जनपद सांगली महाराष्ट्र से बरामद किया गया l अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून आए तथा पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमा वाला में धारा 366A/376 आईपीसी 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गईl पीड़िता को परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैl
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त भरत सिंह कठायत पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह कठायत उम्र 24 वर्ष निवासी पीपली थाना अस्कोट पिथौरागढ़
नाबालिक को बरामद करने वाली पुलिस टीम एसआई देवेश खुगसाल, एसआई स्मृति रावत, कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी और कांस्टेबल दीपक डिमरी आदिl