देहरादून 8 जून 22, थाना राजपुर क्षेत्र में अभियुक्त के द्वारा एक बालिका के अपहरण को लेकर फरार होने को लेकर एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज पुलिस ने इस कार्यवाई करते हुए मुक़दमे से संबंधित एक फरार अभियुक्त को हरियाणा से गिरफ्तार कर उसके चुंगल से अपहृत बालिका को मुक्त कराया गया है ।
बताते चलें कि थाना राजपुर देहरादून मे आकर एक महिला ने दिनांक 31 मई को अभियुक्त राहुल के विरुद्ध अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर कर उसका अपहरण कर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर प्राप्त होने पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 136 / 22 धारा 363/366 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृत बालिका को बरामद करने हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा दिए गए आदेश -निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी के निर्देशन एवं सीओ डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना राजपुर द्वारा टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम को प्राप्त आदेश – निर्देशों से अवगत कराया गया।
पुलिस अधिकारीयों द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार थाना राजपुर गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे तथा मुखबिर की मदद से पता चला की अभियुक्त राहुल वाल्मीकि पुत्र नीरज वाल्मीकि उत्तराखंड छोड़ कर हरियाणा भागा हुआ है, पुलिस ने सूत्रों पता लगाया की अभियुक्त आज कल अपने रिश्तेदारो के पास फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में छिपा हुआ है. इसके बाद आज तड़के अभियुक्त राहुल पुत्र नीरज वाल्मीकि निवासी काठ बंगला बस्ती थाना राजपुर देहरादून को बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा से दिनांक 8/6/22 को गिरफ्तार किया गया और उसके चुंगल से अपहृत बालिका को मुक्त कराया गया। अभियुक्त अभियुक्त राहुल वाल्मीकि को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र नीरज वाल्मीकि निवासी काठ बंगला बस्ती, थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुमेर सिंह चौकी प्रभारी कोठल गेट, कॉन्स्टेबल आनंद सिंह, महिला कॉन्स्टेबल सीमा, थाना राजपुर देहरादून।