- एसएसपी के कड़े नेतृत्व में गंगनहर पुलिस की बड़ी सफलता
- नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
- अपह्रता को सकुशल बरामद किया गया
हरिद्वार 16 जनवरी, बीती जनवरी को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र 17 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 15/2026 पंजीकृत किया गया। विवेचना एसआई मुनव्वर हुसैन के सुपुर्द की गई।
घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अपह्रता की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली गंगनहर द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15 जनवरी को शिकायतकर्ता की नाबालिग पुत्री को मेरठ से सकुशल बरामद किया गया तथा शाहज़ेब पुत्र महमूद, निवासी वाला कब्रिस्तान वाली गली, रसीद नगर, थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ (यूपी) को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरुध्द नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- शाहज़ेब पुत्र महमूद निवासी कब्रिस्तान वाली गली, रसीद नगर थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश)।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई मुनव्वर हुसैन, हेड कांस्टेबल बबीता और कांस्टेबल अर्जुन।




