- 1 करोड़ 30 लाख रुपए के माल की डकैती का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
- 25 हजार रुपए का ईनामी अपराधी हरिद्वार (बहादराबाद) पुलिस की गिरफ्त में
- ईनामी अपराधियों को पकड़ने का अभियान, अपराधियों पर पड़ रहा भारी, बचकर छुपने की जगह नहीं ढूंढ पा रहे
- 1 करोड़ 30 लाख रुपए की डकैती गैंग का सदस्य था ईनामी अभियुक्त, आजाद घूम रहा था अब खाएगा जेल की हवा
- हरिद्वार में घटना करने वाला हर अपराधी हमारी रडार पर :: एसएसपी
- पिछले 20 दिनों में 44 इनामी अपराधी हुए गिरफ्तार जबकि 6 ने हरिद्वार पुलिस के डर से माननीय न्यायालय में किया सरेंडर
हरिद्वार, शिकायतकर्ता मनेश कुमार पुत्र शंकर सिह निवासी एस-86 शिवालिक नगर रानीपुर की बीती 23 अक्टूबर को लिखित तहरीर बाबत अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा वादी के ड्राईबर को बन्धक बनाकर ट्रक में लदे 1 करोड़ 30 लाख कीमत के माल को लूट कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
बीती 28 अक्टूबर को अभियुक्त सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी भादीपुर 528 जेजे कालोनी थाना पजाबी बाग दिल्ली और शैलेन्द्र चौधरी पुत्र नागेन्द्र सिह निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ को पकड़कर माननीय न्यायालय भेजा गया जिनके द्वारा पूछताछ मे अपने सह अभियुक्त सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पजाव, देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ और रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ का नाम प्रकाश मे आया।
इस अभियोग मे धारा 395.412.34 भादवि की बढोत्तरी की गयी मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ यूपी के विरुद्व माननीय से एनबीडब्लू,82 सीआरपीसी 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त के मकान व संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश देने पर भी अभियुक्त रणधीर उपरोक्त न मिलने एवं लगातार फरार चल रहे उक्त अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी हरिद्वार ने जिले के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशा निर्देशों के तहत जनपद पुलिस लगातार ईनामी अभियुक्तों कुंड़ली खंगालते हुए धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है जिस क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा यह ईनामी अभियुक्त को टोल प्लाजा बहादराबाद से पकडा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ यूपी
अभियुक्त का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त के ऊपर यूपी के अलग अलग शहरों में 4 मुक़दमे दर्ज हैं
अभियुक्त के विरूद्ध आगरा में लूट और डकैती के मुक़दमे दर्ज होने की जानकारी मिली है, जहां से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ एसओ नितेश शर्मा, एसआई जगमोहन सिह, एसआई विजय प्रकाश, एसआई पकज कुमार, एसआई पूनम प्रजापति और कॉन्स्टेबल सुशील चौहान।