देहरादून/ऋषिकेश 17 सितंबर 2022, शिकायतकर्ता के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में बीती 8 अगस्त 2022 को एक लिखित तहरीर बाबत सोनू जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा मारपीट करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 378/22 धारा 504 506 376 आईपीसी बनाम सोनू जायसवाल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों को सूचना प्रदान कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। घटना के पश्चात से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त की तलाश में मामूर गठित टीम को अभियुक्त उपरोक्त के ऋषिकेश क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात दिनांक 16 सितंबर 2022 को अभियुक्त उपरोक्त को छोटी सब्जी मंडी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- सोनू जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला एसआई सोनल पुरी और कांस्टेबल तेज सिंह।