- रायपुर पुलिस नें नें चलाया किरायेदारों/मजदूरों का शक्ति विहार सहस्त्रधारा क्रॉसिंग आजाद नगर व रायपुर बाजार मे रहने वाले 500 परिवारों का किया सत्यापन।
- सत्यापन न कराने वाले 25 मकान मालिकों का चालान कर 2 लाख 50 हज़ार रूपये का किया जुर्माना
देहरादून 2 अप्रैल, रायपुर पुलिस नें चलाया किरायेदारों/मजदूरों का सत्यापन अभियान शक्ति विहार सहस्त्रधारा क्रॉसिंग आजाद नगर कॉलोनी सरदार वाली गली रायपुर बाजार मे रहने वाले 500 परिवारों का किया सत्यापन, किरायेदारों/मजदूरों का सत्यापन न कराने वाले 25 मकान मालिकों का चालान कर 2 लाख 50 हज़ार रूपये का किया जुर्माना, सत्यापन से पूर्व किया था सूचित।
डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में निवास करने वाले
मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले तथा किराएदारो का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश के क्रम में एसपी क्राइम व एसपी सिटी के मार्गदर्शन व एवं रायपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में आज 2 अप्रैल को सत्यापन हेतु 3 पुलिस टीम गठित की गई, सभी टीमों को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रातः 6 बजे से अधोइवाला आजाद नगर कॉलोनी/शक्ति बिहार सहस्त्रधारा क्रॉसिंग सरदार वाली गली रायपुर बाजार आदि क्षेत्रों निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि 500 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 25 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 2 लाख 50 हज़ार रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को दो दिवस तक लगातार एलाउंस कर सूचित किया गया था कि अपने किरदारों का सत्यापन कराये। क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम- टीम इंचार्ज एसओ कुन्दन राम और एसएसआई नवीन जोशी।
पुलिस की प्रथम टीम- सरदार वाली गली
एसआई रविन्द्र सिह नेगी, महिला एसआई मोनिका मनराल, कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल महेंद्र और चीता 47 कर्मचारी।
पुलिस की द्वितीय टीम- शक्ति बिहार/सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
एसआई रमन बिष्ट, एसआई तेज पालसिह, चीता 48 रात्री कर्मचारी और चीता मालदेवता रात्री कर्मचारी।.
पुलिस की तृतीय टीम-आजाद नगर कॉलोनी
एसआई राजीव धारीवाल, एएसआई राजकुमार बमोला, महिला एसआई भावना, चीता 46 रात्रि कर्मचारी और
चीता बालावाला रात्रि कर्मचारी।