देहरादून/चकराता 17 अप्रैल, बीती 13 अप्रैल को शिकायतकर्ता निवासी चकराता द्वारा थाना चकराता में लिखित तहरीर दी कि मंझगाँव में रहने वाले एक व्यक्ति पियाराम जोशी पुत्र रूपराम जोशी, जो राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय मझगांव में शिक्षक है, के द्वारा उनकी नाबालिग बहन के साथ जोर-जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के बाद प्रार्थी की बहन काफी डर गई तथा उसके द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना चकराता पर मुकदमा संख्या-03/2025 धारा-64/352/351(2)(3) भारतीय न्याय संख्या का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। घटना के बाद से ही अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलासं तथा मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर बुद्धवार 16 अप्रैल को अभियुक्त पियाराम जोशी को बस स्टैंड नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- पियाराम जोशी पुत्र श्री रूपराम जोशी निवासी ग्राम मंझगाँव, थाना चकराता, जनपद देहरादून।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ कालसी एसआई दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष चकराता एसआई चन्द्रशेखर नौटियाल, एसएसआई विकास रावत थाना सहसपुर, कॉन्स्टेबल सुधीर, कॉन्स्टेबल यशपाल, थाना चकराता, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र, (एसओजी) और कॉन्स्टेबल पंकज (एसओजी)।