25.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024

नववर्ष के अवसर पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई : एसएसपी देहरादून

  • नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गोष्टठी आयोजित कर अधिकारियों को दिए गए निर्देश
  • नववर्ष के अवसर पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई
  • गाड़ियों में डीजे इत्यादि का प्रयोग कर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई करने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी मोबाइल वैन
  • सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत देहरादून नगर क्षेत्र को 06 जोन तथा 11 सेक्टर में बांटा

देहरादून, 31दिसम्बर तथा 1 जनवरी  नववर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून तथा मसूरी पहुचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले की पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नववर्ष के अवसर पर पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबन्धों तथा यातायात व्यवस्था हेतु बनाये गये यातायात प्लान की समीक्षा की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नववर्ष की पूूर्व संध्या तथा नववर्ष के अवसर पर देहरादून तथा मसूरी के पर्यटक स्थलों जहां भारी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना हो वहां सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को यातायात प्लान के अनुरूप पूर्व में निर्धारित किये गये रूट से ही जाने की अनुमति दी जाये साथ ही वाहनों की पार्किग हेतु चिन्हित किये गये स्थानों पर वाहनों को पार्क कराया जाये। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक मोबाइल वैन नियुक्त कर उसमें समुचित संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति करेगे। उक्त मोबाइल वैन में नियुक्त पुलिस बल नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये ऐसे पर्यटकों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगे व् सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों होटलों तथा बार ,रेस्टोरेंट आदि में सामुहिक कार्यक्रम आयोजित न किये जाने से सम्बधिंत प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों का सभी थाना प्रभारी कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगे।

नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नववर्ष के अवसर पर देहरादून तथा मसूरी आने वाले पर्यटको की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये है। जिसके तहत सम्पूर्ण नगर क्षेत्र देहरादून को 06 जोन तथा 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक तथा सेक्टर में प्रभारी अधिकारी के तौर पर सम्बधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है। जोन प्रथम के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर होगे। जिनका क्षेत्र थाना कोतवाली व बसंत विहार होगां ।जोन द्वितीय के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला होगे। जिनका क्षेत्र थाना डालनवाला व राजपुर होगा।जोन तृतीय के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर होगे। जिनका क्षेत्र थाना पटेलनगर व क्लेमनटाउन होगां।जोन चतुर्थ के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होगे। जिनका क्षेत्र थाना मसूरी व कैण्ट होगां।जोन पंचम के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी होगे। जिनका क्षेत्र नेहरूकालोनी व रायपुर होगां ।जोन षष्टम के प्रभारी अधिकारी क्षे़त्राधिकारी प्रेमनगर होगे। जिनका क्षेत्र थाना प्रेमनगर होगां। सभी जोनल पुलिस अधिकारियांे का दयित्व होगा कि वह अपने -अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रह कर अपने निकट पर्यवेक्षण में समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित कराते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगे। इसके अतिरिक्त सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मुख्य बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण स्थानों में नियमित गस्त व पेट्रोलिगं पार्टी नियुक्त रखते हुए स्वयं भी उक्त स्थानों पर नियमित रूप से भ्रमणशील रह कर शांति व्यवस्था बनाये रखेगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!