देहरादून, 3 अक्टूबर 22 एसएसपी जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में संचालित स्पा सेंटर,हुक्का बार,होटल और रिजॉर्ट आदि की लगातार चेकिंग कर अनियमितताएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी एवं सीओ प्रेम नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानां अध्यक्ष प्रेम नगर के द्वारा पर्यटन अधिकारी देहरादून के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत एक चेकिंग अभियान चलाया गया।
गठित टीम के द्वारा दौराने चेकिंग प्रेम नगर अंतर्गत होटलों की चेकिंग करते हुए अनियमितताएं पाए जाने पर 3 होटल संचालकों के विरुद्ध संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए। उत्तराखंड पर्यटन एवं व्यवसाय नियमावली के अन्तर्गत चालान कर जुर्माना माननीय न्यायालय किया गया। संयोजन चालान कर जुर्माना ₹ 3,63000 रुपए का जुर्माना किया गया।