22.2 C
Dehradun
Saturday, November 15, 2025
spot_img

एसओजी देहरादून ने थाना पटेलनगर से 1500 रुपए का इनामी अभियुक्त किया गिरफ्तार

देहरादून 13 अगस्त, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किए जाने संबंधी अभियान ऑपरेशन क्लीन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसारएसपी सिटी सरिता डोबाल के निर्देशानुसार तथा सीओ एसओजी/मसूरी नरेंद्र पंत एवं सीओ सदर अनुज कुमार पंत के निकट एवं कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एसओजी के नेतृत्व में मुकदमा अपराध संख्या- 403/2020 धारा 420,467,468,471,170120बी आईपीसी के अभियोग में 1 साल से फरार चल रहा वांछित/इनामी अभियुक्त तालिब हुसैन पुत्र ज़ाकिर हुसैन मदीना कॉलोनी थाना देवबंद के सम्बन्ध में मुखबिर के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पटेलनगर से वांछित एवं इनामी चल रहा अभियुक्त जो कि काफी समय से फरार है, आज देहरादून आया है सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक एसओजी द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया इस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल टीम भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एसओ0जी देहरादून व थाना पटेलनगर पुलिस टीम के साथ संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए निरंकारी सत्संग भवन के सामने सड़क किनारे से अभियुक्त तालिब हुसैन पुत्र ज़ाकिर हुसैन मदीना कॉलोनी थाना देवबंद को दिनांक 12 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया है जिसको आज दिनांक 13 अगस्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

घटना पिछले बीते साल 3 दिसंबर 2020 को वादिनी विमला जसोला पत्नी स्व. देवी प्रसाद जसोला निवासी 143/189 टी स्टेट नागेंद्र सकलानी कॉलोनी बंजारावाला द्वारा पटेलनगर थाने पर आकर सूचना दी गयी कि दो अज्ञात बाइक सवार लड़को द्वारा स्वयं को पुलिसवाला बताकर धोखाधड़ी कर उनकी गले की चैन व कंगन उतरवाकर उन्हें अखबार में लपेटकर नकली चैन व कंगन दे दिए गए तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 403/20 धारा 420,467,468,471,170, 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की पतारसी/सुरागरसी के काफी प्रयास किये गए दिनांक 18 दिसंबर 2020 को पटेलनगर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 2 अभियुक्त
1 – सलमान अली उर्फ़ जाकिर अली पुत्र फ़िरोज़ निवासी ईरानी मोहल्ला मेहदोल मध्य प्रदेश
2 – इक़बाल पुत्र इज्जत अली मोहल्ला लेहस्वादा देवबंद सहारनपुर को मय माल मुकदमाती एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु जिला कारागार भेजा गया था | उक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा मुक़दमा उपरोक्त से सम्बंधित माल, सोने की चैन व कंगन अभियुक्त तालिब हुसैन पुत्र ज़ाकिर हुसैन मदीना कॉलोनी थाना देवबंद को दिया गया था जिस एवज में अभियुक्त तालिब हुसैन द्वारा उन्हें रुपये दिए गए थे मुक़दमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त इक़बाल पुत्र इज्जत अली ,अभियुक्त तालिब हुसैन का साथी है अभियुक्तगणो की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित माल मुकदमाती व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अभियुक्त तालिब हुसैन के घर से बरामद हुआ । अभियुक्त तालिब हुसैन काफी समय से फरार चल रहा था । जिसे दिनांक 12 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ईनामी 1500 अभियुक्त तालिब हुसैन पुत्र ज़ाकिर हुसैन मदीना कॉलोनी थाना देवबंद, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कराई जा रही है।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का निर्देशन सरिता डोभाल एसपी देहरादून, नरेंद्र पंत सीओ एसओजी/मसूरी देहरादून, अनुज कुमार पंत सीओ सदर ने किया तथा र करने वाली एसओजी टीम नदीम अतहर निरीक्षक एसओजी देहरादून, एसआई सचिन पुंडीर एसओजी, एसआई दीपक धारीवाल एसओजी, एसआई मानवेन्द्र गुसाईं थाना पटेलनगर, कॉन्स्टेबल 61 ललित, कॉन्स्टेबल 21 देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल 1783 अरशद, कॉन्स्टेबल 1130 पंकज, कॉन्स्टेबल 147 किरण कुमार, कॉन्स्टेबल 677 आशीष शर्मा और कॉन्स्टेबल विपिन राणा रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!