- नाबालिक से छेड़छाड़ का आरोपी दुकानदार दबोचा
- पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज
हरिद्वार 21 दिसंबर 22, भगवानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बीती 20 दिसंबर 22 को एक नाबालिग को अकेला पाकर आरोपी दुकानदार ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की थी। नाबालिग को आरोपी ने किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। नाबालिग ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, फिर थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। नाबालिक से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी दर्ज मुकदमे में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इस्लाम पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी मण्डी समिति के पीछे भगवानपुर जनपद हरिद्वार को दबोचा गया।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त इस्लाम पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी मण्डी समिति के पीछे भगवानपुर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम एसआई मनसा ध्यानी थाना भगवनपुर और कॉन्स्टेबल राहुल चौहान थाना भगवानपुर।