देहरादून, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर अलग- अलग टीमें बनाकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ डालनवाला जूही मनराल की देखरेख में तथा प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू/एसओजी के नेतृत्व में एएचटीयू/एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 13 जून को राजपुर के जाखन क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर विदेशी महिला सहित 4 पुरुष और 3 महिलाएं वेश्यावृत्ति करते हुए व कराते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनमे सैफ खान पुत्र राशिद खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदार पुरम थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, मनोज सिंघल पुत्र शंकरलाल सिंगल निवासी बजरिया मोहल्ला कीर्तन वाली गली थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, राहुल शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उर्फ कलवा निवासी पंचशील कॉलोनी लाल कुआं थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, मयंक गर्ग पुत्र पुरुषोत्तम गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सुप्रिया गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी इसरा मोहल्ला थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आलिया खान पुत्री अनवर खान निवासी अरेरा कॉलोनी गली नंबर 104 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, सलमा रहमान पत्नी अब्दुल रहमान निवासी जे जी 27 फर्स्ट फ्लोर खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर दक्षिणी दिल्ली (विदेशी महिला)।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियूक्ता सुप्रिया गर्ग द्वारा बताया गया कि साहब वह और उसका पति मयंक गर्ग उसका भाई मयूर गर्ग, मनोज सिंघल उर्फ मन्नू बाबा ,राहुल शर्मा ये सभी बाहर दिल्ली गाजियाबाद आदि जगहों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देहव्यापार हेतु यहां देहरादून बुलाते हैं उनसे वेश्यावृत्ति करा कर पैसे कमाते हैं जिसमें आधा पैसा इन लड़कियों को दे देते हैं इसके पति का भाई मयूर मयूर गर्ग नेट पर SKOKKA.COM साइट पर उक्त वेश्यावृत्ति के संबंध में संपर्क नंबर डालकर जानकारी डालता है ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर ये उन्हें अटैंड करते हैं तथा उनके बताए पते पर टैक्सी के द्वारा लड़कियों को भेज देते हैं कभी-कभी ग्राहक भी लड़कियों को लेने के लिए इनके पास आ जाते हैं जिससे ये लोग काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। इन सभी के विरुद्ध थाना राजपुर में अंतर्गत धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिन्हें कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इनके पास से बरामद 4 मोबाइल फोन, वेश्यावृत्ति से प्राप्त 12500 रूपये कैश और एक एक आधार कार्ड।
पुलिस अधिकारी सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून, जूही मनराल, सीओ डालनवाला देहरादून।
एसओजी /एएचटीयू टीम में ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक एसओजी देहरादून, एसआई मोहन ठगुन्ना एएचटीयू, एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून, एसआई अनीता नेगी एएचटीयू, कॉन्स्टेबल 1585 धर्मेंद्र एएचटीयू, महिला कॉन्स्टेबल 72 रचना डोभाल एएचटीयू, कॉन्स्टेबल 61 ललित एसओजी देहरादून, कॉन्स्टेबल 21 देवेन्द्र कुमार एसओजी देहरादून और कॉन्स्टेबल 1396 अमित कुमार, एसओजी देहरादून आदि ने इस ऑप्रेशन में हिस्सा लिया।