- हरिद्वार-बालावाली क्षेत्र में जलभराव में फंसे एक बुजुर्ग दंपत्ति
- एसडीआरएफ फ्लड रेस्क्यू टीम ने किया बुजुर्ग दंपत्ति का सकुशल रेस्क्यू।
हरिद्वार 13 जुलाई, आज गुरूवार को क्षेत्राधिकारी खानपुर द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि बालावाली क्षेत्र में एक जलमग्न हुए मकान में कुछ लोग फंसे हुए है जिनके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर सेनानायक महोदय के निर्देशानुसार एसडीआरएफ फ्लड टीम एएसआई पविन्द्र धस्माना के हमराह मय राफ्ट घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त बुजुर्ग दम्पति खानपुर क्षेत्रान्तर्गत गिरधावाली कलसिया गांव में जलमग्न हुए मकान में फंसे हुए थे, जहाँ कई किलोमीटर तक आसपास कोई मकान नही थे। किसी तरह उनके फंसे होने की सूचना मिल पाई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट द्वारा लगभग 5 किमी दूरी तय कर बाणगंगा नदी को पार कर उक्त स्थान तक पहुंच बनाई गई।
उक्त बुजुर्ग दंपति विगत दिनों में हुई भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण अपने मकान में ही फंस गए थे और प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण अत्यंत व्याकुल भी थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त बुजुर्ग दम्पति का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें उन्हें राफ्ट द्वारा कई किलोमीटर की दूरी तय कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। बुज़ुर्ग दम्पति द्वारा एसडीआरएफ का अत्यंत आभार व्यक्त किया गया।