देहरादून 4 अक्टूबर 22, थाना रायवाला को कंट्रोल ऋषिकेश के माध्यम से बीती 3 अक्टूबर 2022 को समय करीब रात पौने 11 बजे सूचना प्राप्त हुई कि छिद्दरवाला पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति को टेम्पो ट्रेवल द्वारा टक्कर मार दी है।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए आदेशानुसार थानाध्यक्ष महोदय के संवधित क्षेत्र के चीता मोबाइल को मौके पर पहुंचने हेतु आदेशित किया गया । चीता मोवाइल घटनास्थल पर पंहुची तो पाया कि स्कूटी सवार व्यक्ति घायल अवस्था मे सड़क के किनारे वेहोशी की हालत में पड़ा है जिसके सर व पैर पर चोट लगी है। घायल को 108 सेवा के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि स्कूटी सवार ब्यक्ति पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर विपरीत दिशा में चल रहा था, जिसको टेम्पो ट्रेवल द्वारा टक्कर लगी है। टेम्पो ट्रेवल मौके पर रुका नही जो देहरादून की ओर गया है जिसका नम्बर पता नही लग पाया।
पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति के मोबाइल द्वारा उसके घायल होने के संबंध में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है । टक्कर मारने वाले टैम्पो ट्रैवल का पता लगाया जा रहा है ।
नाम पता घायल- विजय भट्ट पुत्र श्री धीरेंद्र प्रसाद भट्ट निवासी छाम पट्टी हिंडोला खाल तहसील देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल उम्र करीब 35 वर्ष । ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुरोगी हिन्दोलाखाल में चतुर्थ क्लास में कार्यरत है ।)
वाहन स्कूटी एक्टिवा -UK14A6439