- रविवार से हो रही भारी बारिश के चलते थाना राजपुर क्षेत्र, सहत्रधारा हैलीपैड के पास हादसा
- सहत्रधारा हैलीपैड के पास काठ बंगला बस्ती में मकान में मलबा आया
- मकान में मलवा आने से दो महिलाओं और एक नवजात बच्चे की दबने से मौत
देहरादून, रविवार से भारी बारिश के चलते पुरे प्रदेश में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके चलते एक बुरी खबर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आई है, बताया जा रहा है कि आज सोमवार 29 अगस्त 2022 को जरिए 112 के द्वारा समय तड़के सुबह 4 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रविवार से हो रही भारी बारिश के चलते थाना राजपुर क्षेत्र, सहत्रधारा हैलीपैड के पास काठ बंगला बस्ती में एक मकान के ऊपर ढेर सारा मलबा आ गया, मकान में मलवा आने से दो महिला एक बच्चा मलबे के नीचे आ गए बताया जा रहा है कि इस हादसे में दिनेश का घर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमे दिनेश की पत्नी संगीता और उसका नवजात महज 10 दिन का बच्चा और भाई दिनेश के घर प्रसूता एवं बच्चे को हल्द्वानी से मिलने आई बहन लक्ष्मी की मलबे में दब जाने से मौत हो गई। सूचना पर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष महोदय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो स्थिति को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तो मौके पर एसडीआरएफ टीम/ फायर सर्विस/ 108/ जेसीबी मंगवा कर रेस्क्यू कर मलबे के नीचे महिलाओं और बच्चे को निकाला गया जिनकी मौके पर ही मलबे के नीचे दबने से मृत्यु हो गई शव 108 के माध्यम से कोरनेशन हॉस्पिटल भेजे गए पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों के नाम
1-संगीता पत्नी दिनेश निवासी काठ बंगला थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- दिनेश का 10 दिन का बच्चा
3-लक्ष्मी पत्नी मन्नू राजपुरा हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष
लक्ष्मी अपने भाई दिनेश के यहां काठ बंगला में आए थी