30.1 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

दुःखद: दून में हादसों का दिन, 3 सड़क दुर्घटनाओं में 4 यूवकों समेत 6 की मौत

देहरादून, कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में आज 31 जुलाई रविवार की सुबह 6:05 बजे सूचना प्राप्त हुई कि शनि मंदिर जीएमएस रोड़ पर सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें बाईक चालक गौतम द्वारा सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को KTM  बाइक से आईएसबीटी से बल्लुपुर जाते वक्त टक्कर मारी गयी है। सूचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुचा। बाइक में एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था.उक्त घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर व एक व्यक्ति नियोन की दौराने उपचार मृत्यु हुई । शव दून अस्पताल मोर्चरी में रखे है, मिजोरम निवासी मृतकों के परिचित मौजूद है अन्य के परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है। पंचायतनामा की कारवाई की जा रही है.

दुर्घटना में मृतको का विवरण
सड़क पार करने वाला व्यक्ति-
1-रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, मूल पता -बिहार 65 वर्ष

बाईक चालक व सवार मृतको का विवरण
2-गौतम पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर 2 मिजोरम 22 वर्ष
(दून पीजी में बीएससी का छात्र)
3-नियोन चकमा पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे मिजोरम उम्र 20 वर्ष ( हिमगिरी कालिज सेलाकुई का छात्र है।)

वहीँ जिला देहरादून के थाना त्यूणी में वहीँ आज प्रात: सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अणु से करीब 1 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड खड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है, उक्त सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल मय बचाव/राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम अणु से 1 किलोमीटर आगे बिरसाड खड के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UK07CD-0843 जो टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है, मौके पर 2 मृतकों के शव पड़े हैं । स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रेस्क्यू कर / निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया जा रहा है। मृतकों की पहचान निम्नवत गई है।

नाम पता मृतक 1- किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष।
2- पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।

वहीँ सुबह बल्लीवाला फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट में एक युवक की मौत विजय सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न० 2 धर्मपुर डांडा उम्र 26 वर्ष को मृत घोषित किया गया एवं दूसरा गंभीर रूप से घायल समीर पुत्र कीरत हाल पता S.R टावर कॉल सेंटर बल्लूपुर मूल पता गुजरात उम्र 25 वर्ष को एम्स अस्पताल रेफर किया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!