23.3 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024

फाइनेंस कर्मी व सुनार से लूट का खुलासा, नशे के शौक में बने अपराधी तीन युवक पुलिस ने दबोचे

  • लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी व सुनार से की गई लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा
  • वारदात को अंजाम देने वाले तीन दबोचे, फाइनेंस कंपनी का बीकॉम पास पूर्व कर्मी निकला X फैक्टर
  • आदतें खराब के चलते अपराधी बने तीनों युवकों आए पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद
  • मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग 🚔 बनी खुलासे का आधार, अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ
  • साथ में जाम छलकाने का था शौक, लूट के पैसों से खरीदा था नया दोपहिया
  • पुलिस टीम ने आरोपित के कब्जे से लूटे गये जेवरात व नकदी भी की बरामद
  • ये डर का सामना कर रहे आमजन के लिए राहत की खबर है, सफल खुलासे पर पूरी टीम को बधाई :- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

हरिद्वार 17 जून, पहली घटना में बीती 18.मई को रोहित सैनी निवासी पंचेवली लक्सर के साथ अज्ञात तीन मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए जेवरात व नकदी रखा बैग छीन लिया।

दूसरी घटना में बीती 20 मई को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी गजेन्द्र सिह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश की आंख में मिर्ची डालकर अज्ञात युवकों ने फाइनेन्स के एकत्रित किये गये पैसो का बैग, टेब व अन्य दस्तावेज लूट लिए।

आम नागरिकों एवं राहगीरों के मन में भय पैदा करने वाली इन दोनों घटनाओं में प्राप्त शिकायत के आधार पर धारा 392/411 आईपीसी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमा संख्या 451/24 व मुकदमा संख्या 461/24 दर्ज किया गया।

इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र घटना डोबाल द्वारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर लगाम लगाने के साथ-साथ आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जन से बीते दिनों क्षेत्र में घटित हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी कर कड़ी मेहनत करते हुये वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए एवं जुटाई गई जानकारी के हर सिरे को आपस में जोड़ते हुए घटना के मास्टर माइन्ड फाइनेन्स कम्पनी का पूर्व कर्मचारी एवं घटना में शामिल उसके दो अन्य साथियों की जानकारी की गयी।

वारदात की पूरी तस्वीर साफ होने पर पुलिस टीम ने कल 16 जून को घटना में सम्मिलित तीनों आरोपियों (शुभम, अंकुश व मुकुल) को रायसी लक्सर रोड़ स्थित सैदाबाद तिराहा से दबोचकर तमंचे, कारतूस, लूटे गए जेवरात, नकदी, बैग, लूट के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल व अन्य दस्तावेज के साथ ही वारदातों में प्रयुक्त मोटर साईकिल  को भी बरामद की।

पुलिस द्वारा आरोपियों ने अपराधी बनने की वजह बताई, आरोपियों में शुभम बी.कॉम, अंकुश बारहवीं तथा मुकुल हाईस्कूल पास है। शुभम अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर पहले भारत फाइनेन्स कंपनी में काम कर चुका था। फिलहाल तीनों दोस्त बेरोजगार थे लेकिन नशे के खर्चे पूरे करने के लिए मोटी रकम की बाट जोह रहे थे।

कहीं कोई रास्ता न देख शुभम द्वारा बतायी गई जानकारी पर ही तीनों दोस्तों ने पहले घर जा रहे सुनार को अपना निशाना बनाया और फिर कलेक्शन लेकर लौट रहे फाइनेंस कर्मी को। अंकुश व शुभम द्वारा माह फरवरी में गंगनहर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से नकदी व मोबाइल फोन लूटने की घटना को भी स्वीकार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-मुकुल पुत्र विरेन्द्र निवासी केहडा लक्सर हरिद्वार, शुभम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रोहालकी खानपुर हरिद्वार और अंकुश पुत्र जोत सिंह निवासी रोहालकी खानपुर हरिद्वार।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :-3 देशी तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस, करीब ₹60 हज़ार कीमत के सोने व चांदी के जेवरात, नकद- ₹29 हज़ार, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल और लूटी के पैसो से खरीदी गयी हीरो स्पलेन्डर मोटर साईकिल।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, इंचार्ज इंस्पेक्टर लक्सर राजीव रौथान, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, एसआई दीपक चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द भाटी, कॉन्स्टेबल सचिन कुमार, कॉन्स्टेबल किशोर नेगी, कॉन्स्टेबल विनय थपलियाल और टीकम सिह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!