ऋषिकेश/देहरादून 24 जुलाई, किडनैप हुए 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को 5 घंटे में एसओजी देहात ,ऋषिकेश पुलिस व बिजनौर पुलिस की संयुक्त टीम ने धामपुर से किया सकुशल बरामद, किडनैपर पुलिस हिरासत बच्चे के अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के द्वारा स्वयं अपने अधीनस्थों को तत्काल टीम गठित करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर एसपी देहात के निर्देशन में आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ सीओ ऋषिकेश के द्वारा स्वयं के नेतृत्व में एसओजी देहात के साथ पांच अलग-अलग टीमें गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा किया गया प्रयास
1- शिकायतकर्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण कर अपहरणकर्ता की फुटेज प्राप्त की गई।
2- मोबाइल सर्विलांस टीम द्वारा नंबरों को सर्विलांस में लिया गया।
3- प्राप्त फोटो मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए लगातार उसका पीछा किया गया। जिस पर टीम अपहरणकर्ता के पीछे पीछे ऋषिकेश से रायवाला होते हुए हरिद्वार, नजीमाबाद, नगीना से धामपुर पहुंची। जहां थाना प्रभारी धामपुर अपनी टीम के साथ धामपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उनको उपरोक्त घटना का विवरण देकर लोकेशन की जानकारी दी गई व संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों को चेक करने लगे। जिस पर लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए नगीना की तरफ से आती हुई एक रोडवेज बस को रोककर चेक किया गया तो उसमें मुकदमा उपरोक्त से बताएं होली है वह पहनावे का एक बच्चा उम्र 13 वर्ष है, उसके पास बैठा व्यक्ति फोटो से मिलान किया तो राजन उर्फ भोला मिला। जिस पर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता राजन उर्फ़ भोला की गिरफ्तारी की गई। अपहरणकर्ता राजन उर्फ़ भोला पुत्र श्री लल्लन पटेल निवासी गांव सरिया बिर्थी, पोस्ट सरिया बाजार, थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हालिया निवासी- माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने लगभग 1 साल पूर्व शिकायतकर्ता के मकान में कार्य किया था, और इसे पता था कि इनके पास काफी पैसा है। लॉकडाउन के चलते इसका कहीं काम नहीं चल रहा था, तो इसने सोचा कि क्यों न शिकायतकर्ता के बेटे को बहला-फुसलाकर ले जाता हूं, और इसने आज शिकायतकर्ता के नाबालिग पुत्र को गाड़ी दिलाने के बहाने अपने साथ ले आया। इसने उसके घर फोन करके बताया भी कि मैंने आपके बेटे का अपहरण कर लिया है और मुझे 15 लाख रुपए दो नहीं तो मैं आपके बेटे को जान से मार दूंगा। ये आज इसको लेकर बस से मुरादाबाद तक जा रहा था। उसके बाद में ट्रेन से आगे जाता परंतु पुलिस ने इसे पकड़ लिया।
अपहरणकर्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया
जाएगा।
अभियुक्त कीिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम डीसी ढोडियाल सीओ ऋषिकेश, शिशुपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, ओम शांति भूषण(प्रभारी एसओजी देहात), मनमोहन सिंह नेगी (वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश), शांति प्रसाद चमोली (उप निरीक्षक एसओजी देहात), राम नरेश शर्मा(चौकी प्रभारी श्यामपुर), कुलदीप पंत(चौकी प्रभारी आईडीपीएल), एसआई शिव प्रसाद डबराल, एसआई अरुण त्यागी, कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी (एसओजी देहात), कॉन्स्टेबल कमल जोशी(एसओजी देहात), कॉन्स्टेबल नीरज कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, कॉन्स्टेबल गौरव पाठक, कॉन्स्टेबल शीशपाल, कॉन्स्टेबल सचिन राणा, कॉन्स्टेबल अनित कुमार, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, महिला कॉन्स्टेबल जमुना नेगी