देहरादून, 11 अक्टूबर, शिकायतकर्ता मोहम्मद शहजाद पुत्र रियाजुल हसन निवासी शीशम बाड़ा थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने बीती 30 सितम्बर 22 को थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि उनकी दुकान राजा रोड सेलाकुई में स्थित है और वह 29 सितम्बर की शाम को अपनी दुकान बंद करके घर गये जब 30 सितम्बर को सुबह दुकान पर आये तो दुकान का शटर का ताला टूटा था और वादी की दुकान के गल्ले से अज्ञात चोर द्वारा 53 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये थे। जिसके सम्बन्ध में 30 सितम्बर को थाना सेलाकुई पर मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीँ दूसरी घटना 30 सितम्बर 22 को शिकायतकर्ता संजय चौधरी पुत्र सुरेंद्र चौधरी निवासी पृथ्वीपुर पश्चिमी वाला कोतवाली विकास नगर देहरादून ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी की उनकी सेलाकुई मे राजारोड पर इलैक्ट्रिक सामान की दुकान है वादी दिनांक 29 सितम्बर की रात्रि अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। जब 30 सितम्बर को सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा था और दुकान के अंदर से बिजली के तार, मिक्सी, ड्रिल मशीन, इंडक्शन आदि सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिस पर थाना सेलाकुई पर मुकदमा दर्ज किया गया।
एक ही रात में हुई नकबजनी की उक्त घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरौं को चैक करते हुए आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग सुनिश्चित की गयी। साथ ही नकबजनी की घटनाओं में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इसी दौरान आज 11 अक्टूबर 22 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे से 2 अभियुक्तों सोनू व गोपाल को मय आला नकब वायर कटर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने सेलाकुई में घटित उपरोक्त दोनों घटनाओ को करना स्वीकार किया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से नकबजनी की घटना से प्राप्त नकद रुपए बरामद हुए। दोनो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार करते हुए थाने लाया गया, जहां उनसे नकबजनी की दूसरी घटना में चोरी किये माल के सम्बन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा हरिद्वार में भी 3 नकबजनी की घटना किया जाना स्वीकार करते हुए उक्त सभी नकबजनी की घटनाओं से सम्बन्धित माल कोे चन्दन नगर रेसकोर्स स्थित अपने किराये के कमरे में रखना बताया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके चन्दन नगर स्थित किराये के कमरे से सेलाकुई तथा हरिद्वार में हुई नकबजनी की घटनाओं से सम्बन्धित माल व नगदी बरामद की गयी। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों स्मैक के नशे के आदी हैं तथा अपने शौक को पूरा करने के लिये वह देर रात्रि दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके द्वारा नशे में ही घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण आलानकब और कटर अपने साथ ही रखते हैं तथा मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी में प्राप्त समान को वह सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक को पूरा करते हैं। 30 सितम्बर 22 को हमारे द्वारा सेलाकुई क्षेत्र में एक दुकान का ताला काटकर चोरी की घटना की गयी थी पर उस दुकान से हमें लगभग 5 हजार रुपये ही मिल पाये जिसके बाद हमने उसके पास की ही दूसरी दुकान का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। हमारे द्वारा पूर्व में हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भी इसी प्रकार 3 अलग-अलग दुकानों में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त गण आज पुनः सेलाकुई क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, जिनको समय रहते स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त नकबजनी की घटनाओ के अनावरण पर स्थानीय जनता, वादीगण एवं उच्चाधिकारी गणों द्वारा सेलाकुई पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- सोनू पुत्र मोहन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी 170 लख्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून और गोपाल पुत्र हरिदत्त पोखरियाल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बसेई थाना भिक्यासैण जिला अल्मोडा।
दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त गोपाल पुत्र हरिदत्त पर 5 मुकदमें जिला देहरादून में और 3 मुक़दमे जिला हरिद्वार में दर्ज हैं। वहीँ सोनू पुत्र मोहन लाल पर 3 मुकदमें जिला देहरादून में और 3 मुक़दमे जिला हरिद्वार में दर्ज हैं।
दोनों अभियुक्तों से बरामद माल- 4 हजार रुपये नगद, बिजली के तार 10 बंडल, एक प्रेस खेतान कंपनी, एक मिक्सी मैक्स स्टार कंपनी की, एक ड्रिल मशीन, दो इंडक्शन चूल्हे और 22 हजार रुपये नगद व फोइल पेपर 4 रिम।
नोट :- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा 5 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसओ सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत, एसआई रतन सिंह, एसआई मुकेश नेगी, कॉन्स्टेबल फरमान अली और कॉन्स्टेबल बृजपाल सिंह और त्रेपन सिंह थाना सेलाकुई देहरादून
एसओजी देहात से एसआई मुकेश डिमरी प्रभारी एसओजी देहात, कॉन्स्टेबल नवीन कोहली, कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी और कॉन्स्टेबल मनोज।