देहरादून/रुड़की, शनिवार को दिनदहाड़े हुई युवती की गला रेत कर हत्या का खुलासा हो गया है। एक पकड़े गए आरोपी हैदर अली पुत्र सदाकत अली ने सारा किस्सा पुलिस के सामने बयान कर दिया। सफरपुर गांव निवासी हैदर की पिछले कुछ सालों से दोस्ती थी, लेकिन दोस्ती में हैदर निधि से प्यार कर बैठा। हालांकि, यह प्यार एकतरफा था।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाकि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी हैदर अली पुत्र सदाकत अली को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, दो अन्य आरोपी आरिफ और फरहान को रहीमपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से घटना में शामिल एक पेपर कटर, एक बाइक बरामद की गई है. गंगनहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अन्दर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी उनके घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि तीनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।